December 24, 2024

रतलाम / मुख़बिर की सुचना पर पुलिस जमात खाने पर जुआ खेल रहे 25 बदमाशों को गिरफ्तार किया, 21 मोबाईल समेत 20 हजार रूपये जब्त:देखिये वीडियो

POLICE ALOT

रतलाम,25 मई (इ खबरटुडे)।गुरवार को रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर सूचना पर जुआ खेल रहे 25 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दमाशो के कब्जे से जुआ खिलाने के लिये उपयोगी मे लाये गये ताश के पत्ते एवं अन्य सामग्री तथा नगदी बीस हजार रुपये जप्त किये है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्री में मुख़बिर से सूचना मिली थी कि अंजुमन कालोनी जमात खाना पर करीब 25 बदमाश अलग- अलग गुट बनाकर जुआ खेल अवैध लाभ कमा रहे है । उक्त सूचना पर थाना प्रभारी आलोट द्वारा टीम के साथ दबिश देकर मौके से 25 आरोपीयो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर बदमाशो के कब्जे से जुआ खिलाने के लिये उपयोगी मे लाये गये ताश के पत्ते एवं अन्य सामग्री तथा नगदी बीस हजार रुपये जप्त किये गये । उक्त बदमाशो मे कई आदतन अपराधी भी पकडे गये है । थाना वापसी पर आरोपियों के विरुद्ध अलग-प्रकरण पंजीबद्ध किये गये ।

गिरफ्तारी आरोपी :-

  1. शहीद पिता शब्बीर खां उम्र 40 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
  2. हाफीज पिता रसीद खा उम्र 40 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
  3. ईमरान पिता भुरु खां उम्र 21 साल निवासी मेवातीपुरा आलोट
  4. अस्फाक पिता बाबू खा उम्र 25 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
  5. समीर पिता मुस्ताक शाह उम्र 22 साल निवासी अंजुमन कालोनी
  6. तोसिफ पिता रफीक उम्र 18 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
  7. जलील खां पिता मजीद उम्र 38 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
  8. ईरफान पिता रफीक उम्र 35 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
  9. जुनेद पिता मोहम्मद रसीद उम्र 18 साल निवासी फकीर मोहल्ला आलोट
  10. अरबाज पिता अज्जु उम्र 22 साल निवासी खुदवाडी मोहल्ला आलोट
  11. शादिक पिता शाकीर उम्र 36 साल निवासी अंजुमन कालोनी12.सरफराज पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 28 साल निवासी
  12. अंजुमन कालोनी आलोट
    13.फारुख पिता शाबीर उम्र 38 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
    14.भय्यु पेन्टर पिता जाफर उम्र 28 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
    15.पप्पु भाई पिता छोटु खां उम्र 42 साल निवासी बडोद
    16.ईरसाद पिता असलम उम्र 32 निवासी मेवाती मोहल्ला आलोट
    17.सरफराज पिता युसुफ शाह उम्र 23 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
  13. सलमान पिता आजाद खां उम्र 22 साल निवासी नागेश्वर रोड आलोट
  14. समीर पिता सलीम शाह उम्र 26 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
  15. जिलानी पिता पप्पन शाह उम्र 26 साल निवासी जावरा
  16. ईरफान पिता हामिद हुसैन उम्र 25 साल निवासी खेडी रोड आलोट
    22.शाहरुख पिता मुस्ताख खान उम्र 20 साल निवासी आलोट,
    23.बद्रीलाल पिता धन्नालाल बलाई उम्र 37 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
    24.पियुष सांखला पिता कैलाश सांखला उम्र 21 साल निवासी बडोद
  17. अरुण पिता श्रीलाल मालवीय उम्र 35 साल निवासी अंजुमन कालोनी आलोट
    आपराधिक रिकार्ड- आरोपी बद्रीलाल मालवीय के विरुद्ध थाना आलोट पर कुल 09 प्रकरण,आरोपी सलमान मेवाती के विरुद्ध कुल 05 प्रकरण ,पीयुश सांखला के विरुद्ध 04 प्रकरण ,सादिक शाह के विरुद्ध 02 प्रकरण विभिन्न धाराओ मे प्रकरण पंजीबद्ध है ।

जप्त सामग्री
1.कुल 21 मोबाईल किमती एक लाख पचास हजार रुपये
2.कुल नगदी बीस हजार

3. तास के पत्ते चार गड्डी

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds