December 26, 2024

Independence Day : स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा करेगी भारत माता की युवा वंदन – राष्ट्रनायकों की वेशभूषा में नजर आएंगे युवा, घास बाजार चौराहे पर होगा आयोजन

IMG_7171

रतलाम,13अगस्त(इ खबर टुडे)। आजादी के अमृत महोत्सव में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रतलाम नगर द्वारा राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत-प्रोत भारत माता की युवा वंदना की जाएगी। 15 अगस्त की शाम घास बाजार चौराहा पर होने वाले आयोजन में बाबा सत्यनारायण मौर्य भारत माता की संगीतमय युवा वंदना करेंगे। भाजपा के पांचों मंडलों से इससे पूर्व युवाओं की रैली निकलेगी, जो कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा की सक्रीय सहभागीता रहेगी।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार शाम विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में बैठक हुई। इसमें भाजपा के पांचों मंडलों के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि युवा वंदना एवं राष्ट्रनायकों के सम्मान में निकलने वाली रैली में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए हर मंडल से पांच-पांच युवा राष्ट्रनायकों के रूप में उनकी प्रतिमूर्ति बनकर अग्रिम पंक्ति में चलेंगे। महापुरूषों की वैशभूषा में शामिल श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले युवाओं को पुरूस्कृत भी किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 11000, द्वितीय पुरस्कार 7000, तृतीय पुरस्कार 5000 एवं दो सांत्वना पुरस्कार 3000-3000 रूपए के दिए जाएंगे।

बैठक में महापुरूषों की प्रतिकृति बनने वाले अन्य प्रतिभागीयों को 1100-1100 रूपए की सम्मान निधि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के संयोजक युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन रहेंगे और आयोजन समिति में भाजपा के मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित, आदित्य डागा, कृष्णकुमार सोनी, मंडल प्रभारी विनोद यादव शामिल रहेंगे। बैठक में भाजपा मंडल महामंत्री राकेश परमार सहित युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष गौरव मूणत, जिला मंत्री राहुल पाटीदार, मंडल अध्यक्ष जयेश जाजोरिया, आयुष पडियार, राहुल राका, चिराग असरानी, गौरव टांक आदि उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds