December 26, 2024

Omicron variant: यूके की रफ्तार से भारत में फैला ओमीक्रोन तो हर दिन आ सकते हैं 14 लाख केस, नीति आयोग का दावा

images (2)

नई दिल्ली,18 दिसंबर(इ खबर टुडे)। देश में कोरोना के वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर सतर्क रहने के लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को दिल्ली में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने आगाह करते हुए बताया कि अगर यूके की तरह भारत में भी ओमीक्रोन के विस्तार के मामले बढ़ते हैं तो यहां हर दिन 14 लाख संक्रमण के केस सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूरोप के देश गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। यह इसके बावजूद हो रहा है कि वहां पर 80 फीसदी कम से कम आंशिक वैक्सीनेशन हो चुका है।

पॉल ने कहा, कल (गुरुवार) को जो केस 88 हजार के करीब यूके में आए, अगर उसको पॉपुलेशन के आधार पर लिया जाए तो यह भारत की जनसंख्या के हिसाब के 14 लाख मामले हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूरोप में कोविड-19 महामारी के एक नए चरण का अनुभव किया जा रहा है, जिसमें 80 प्रतिशत आंशिक टीकाकरण होने के बावजूद मामलों में भारी वृद्धि हुई है। पॉल ने कहा, कुल मिलाकर स्थिति स्थिर है लेकिन कुछ जिलों में संक्रमण दर बढ़ रही है और यदि आवश्यक हो तो प्रतिबंधात्मक उपायों को लागू किया जाना चाहिए।

केंद्र सरकार ने दिए हैं सतर्क रहने के निर्देश
देश में ओमीक्रोन से संक्रमण की तेज होती रफ्तार के मद्देनजर केंद्र सरकार ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने तथा बड़े स्तर पर नए साल का जश्न नहीं मनाने की सलाह दी है। कर्नाटक में पहला मामला सामने आने के ठीक 15 दिन बाद 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 111 हो गई है। महाराष्ट्र में 40 और दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है। तेलंगाना और केरल से दो-दो और मामले आने से संक्रमितों की संख्या क्रमश: आठ और सात हो गई है।

ओमीक्रोन के मामले कम लेकिन सतर्क रहने की जरूरत
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 20 दिनों से कोविड संक्रमण के दैनिक मामले 10,000 से कम हैं, लेकिन ओमीक्रोन स्वरूप और अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है। केंद्रीय और राज्यों के अधिकारियों के मुताबिक देश में महाराष्ट्र में इस स्वरूप के 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, कर्नाटक में आठ, तेलंगाना में आठ, गुजरात में पांच, केरल में सात, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक मामला सामने आया है। देश में सबसे पहले ओमीक्रोन के दो मामले कर्नाटक में दो दिसंबर को आए थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds