November 21, 2024

Loksabha : ओम बिड़ला फिर से संभालेंगे लोकसभा स्पीकर की कुर्सी

नई दिल्ली,25 जून (इ खबर टुडे)। लोकसभा में स्पीकर पद के लिए बीजेपी से ओम बिड़ला का नाम तय हो गया है। वे आज दोपहर में सेक्रेटरी जरनल के यहां जाकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जा रहा है।

कोटा सांसद ओम बिड़ला एक बार फिर लोकसभा स्पीकर की कमान संभालने जा रहे हैं। एनडीए की तरफ से 18वीं लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिड़ला का नाम तय कर दिया गया है। वहीं डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिए जाने पर सहमति बनती दिख रही है। गौरतलब है कि 17वीं लोकसभा में भी ओम बिड़ला स्पीकर बनाए गए थे। बिड़ला ऐसे पहले सांसद होंगे जो लगातार दो टर्म में स्पीकर चुने जा रहे हैं।

बिड़ला इस बार कोटा संसदीय सीट से चुनकर लोकसभा में पहुंचे हैं, उन्होंने कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को चुनाव हराया है। इससे पहले वे 2005 से 2014 तक कोटा नॉर्थ की विधानसभा सीट से लगातार विधायक रहे थे।

You may have missed