देश-विदेश

Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह कैब सेवा शुरू करेगी सरकार, गृहमंत्री ने की घोषणा

Sahkar Taxi Yojana: देश में जल्द ही आपको सरकार की तरफ से ओला और उबर की तरह टैक्सी सर्विस की सेवाएं मिलने जा रही हैं। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा प्लान भी तैयार किया जा रहा है। पाठकों को बता दें कि केंद्र सरकार अब ओला और उबर की तरह देश में टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में एलान किया है।

ज्ञात हो कि देश में लाखों लोग ऐसे हैं जो प्रतिदिन ओला और उबर की टैक्सी सर्विस से सफर करते होंगे। लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इस प्रकार की सेवाएं शुरू नहीं की गई हैं। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार टैक्सी सर्विस शुरू करने हेतु प्लान बना रही है।

ड्राइवर को राहत देने के लिए सरकार शुरू करेगी सहकार टैक्सी योजना

केंद्र सरकार ड्राइवरों को राहत देने के लिए देश में सरकारी टैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है। सरकार द्वारा देश में ‘सहकार टैक्सी योजना’ के माध्यम से यह योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत सहकारी समितियां टैक्सी, दोपहिया,
रिक्शा और चार पहिया वाहनों का पंजीकरण करा सकेंगीं।

केंद्र सरकार द्वारा टैक्सी शुरू करने को लेकर शुरू की जा रही ‘सहकार टैक्सी योजना’ की जानकारी गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में भी दी गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के ध्येय पर करेगी यह योजना कम

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सहकार टैक्सी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के ध्येय पर काम करेगी।
लोकसभा में योजना की जानकारी देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहकार योजना टैक्सी योजना के तहत केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहकार से समृद्धि के ध्येय पर काम कर रही है।

इस दौरान गृहमंत्री ने बताया कि यह केवल एक नारा नहीं है, बल्कि इसे जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए सहकारिता मंत्रालय पिछले तीन साल से अधिक समय से काम कर रहा है।

जिसके परिणाम स्वरूप जल्द ही आने वाले समय में एक बड़ी सहकारी टैक्सी सेवा सरकार की तरफ से शुरू की जाएगी। इस सेवा के शुरू होने के बाद ड्राइवरों को सीधा लाभ मिलेगा।

Back to top button