Movie prime

mega job fair/मेगा जॉब फेयर आयोजन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दायित्व निर्धारित

 
mega job fair/मेगा जॉब फेयर आयोजन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दायित्व निर्धारित

रतलाम,10 अगस्त (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने 12 अगस्त को आयोजित होने वाले रोजगार के अवसर- 2021 मेगा जॉब फेयर (प्लेसमेंट ड्राइव) के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं।

जॉब फेयर का आयोजन योगेंद्र सागर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी महू-नीमच रोड पर प्रातः 10:30 बजे से किया जाएगा। रोजगार के अवसर की समुचित व्यवस्था के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए 45 से अधिक अधिकारियों- कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। नियुक्त सभी अधिकारी -कर्मचारी आयोजन स्थल पर 12 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे उपस्थित होकर कार्यक्रम स्थल पर अपनी ड्यूटी अनिवार्य रूप से निभाएंगे। टीम भावना से कार्य कर आयोजन को सफल बनाएंगे।

कार्यक्रम उपरांत पंजीयन की जानकारी, चयनित आवेदकों की सूची जिला रोजगार अधिकारी को सौंप कर प्रस्थान करेंगे। सभी अधिकारी-कर्मचारी अनुविभागीय अधिकारी रतलाम से अभिषेक गेहलोत एवं प्राचार्य आईटीआई श्री यू.पी. अहिरवार से समन्वय से दायित्व निर्वहन करेंगे।