November 24, 2024

NSUI/शासकीय महाविद्यालय में निरिक्षण करने आए एसडीएम का कालेज गेट पर घेराव कर एनएसयुआई ने किया धरना प्रदर्शन,क्लास में छत का प्लास्टर गिरने से छात्रों के घायल होने पर नाराजगी व्यक्त की

रतलाम,23फरवरी(इ खबर टुडे)। एनएसयुआई (NSUI)ने कालेज का निरिक्षण करने आए एसडीएम राजेश शुक्ला को कालेज गेट बन्द कर घेराव किया व नारेबाजी करते हुए गेट पर ही धरना प्रदर्शन किया।

एसडीएम रतलाम शहर राजेश शुक्ला व CSP हेमन्त सिंह चोहान से तिखी बहस हुई व उनको साथ लेकर पुरे कालेज का निरीक्षण किया गया । कालेज मे जिस कक्षा का छज्जा गिरा उसके आस-पास के चार कक्ष को भी बन्द करवाया गया।

आज भारतिय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयुआई के रतलाम ग्रामीण अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सेजावता के नेतृत्व में कल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के कक्ष क् 35 में परीक्षा चल रही थी कक्षा में 70 छात्र बेठे थे । तभी अचानक छत का छज्जा प्लास्टर गिर गया जिस जगह प्लास्टर गिरा वहां 3,4 छात्र बैठे थे।जिन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसमें एक छात्र को मामूली चोट आई थी व दो छात्रों को सिर मे चोट व टाँके आने से उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

एनएसयुआई (NSUI)अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सेजावता ने कालेज प्रशासन पर लापरवाही व भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्राचार्य से जवाब मांगा है कि कालेज के रेनोवेशन के लिए आए 50 लाख का हिसाब दिजीए ओर पैसे छात्रों के बैठने के लिए कक्षाओं के रेनोवेशन के लिए आए थे लेकिन प्राचार्य ने अपनी सुविधानुसार अपने कार्यालय का रेनोवेशन करवाया छात्रों के कक्षाओं को छोड़ दिया।

लेकिन यदि कल कोई जानलेवा बड़ी घटना हो जाती तो उसकी जिम्मेदार कोन लेते .एनएसयुआई के मानवेन्द्र सिंह लुनेरा ने एसडीएम से मांग कि है कि जो छात्र घायल हुए उनका पुरा ईलाज करवाया जाए एवं उन्हें कालेज प्रशासन द्वारा सहायता राशि प्रदान की जाये तथा जर्जर भवनो कि मरम्मत करवायी जावे तथा जो कालेज रेनोवेशन कि राशी आई थी उसका प्राचार्य द्वारा कहाँ कहाँ उपयोग किया गया उसकी जाँच कि जावे ।

इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि एक जांच दल गठित किया जायेगा जिसमें दोनो दलो के छात्र नेताओं और पदाधिकारियों को लिया जावेगा व दस दिन में जांच पुरी कर उचित कार्यवाही की जायेगी इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था कालेज अध्यक्ष विक्रम गुर्जर,रवि परमार ,छात्रा प्रमुख नम्रता कुवर, गोपाल मालवीय ,सन्दिप मकवाना,राजपाल सिंह, अरबाज बेग, राहुल पाटिदार, मुरली दिनेश आदि छात्र नेता उपस्थित थे।

You may have missed