January 24, 2025

NRC ड्राफ्ट से जुड़े सवाल पर सुन्न हो गया स्वरा भास्कर का ऐक्टिविज्म

swara bhaskar

नई दिल्ली,23 फरवरी( इ खबर टुडे)। बॉलिवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी का लगातार विरोध कर रही हैं। देशभर में इस समय सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में जब स्वरा से NRC से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उनका ऐक्टिविज्म सुन्न हो गया और वह इसका जवाब नहीं दे सकीं।

स्वरा भास्कर से जब एक कार्यक्रम में एनआरसी के बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि एनआरसी में डरावने प्रॉविजंस हैं। इस पर उनसे जब पूछा गया कि एनआरसी का ड्राफ्ट कहां है तो उन्होंने कहा कि आप सरकार से यह सवाल पूछिए, आप मुझसे क्यों पूछ रही हैं? यह मेरा काम नहीं है।

सीएए के लिए अपने विरोध पर उन्होंने कहा कि सरकार स्पष्ट जवाब नहीं दे रही है इसलिए मेरी तरह तमाम लोगों को सरकार से बार-बार सवाल करने पड़ रहे हैं। सरकार की खुद की तैयारी पूरी नहीं है। स्वरा से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने सीएए पूरा ड्राफ्ट पढ़ा है तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने इसके कुछ हिस्से को पढ़ा है। लेकिन जो लोग असम में एनआरसी लागू होने के बाद कैंपों में मर गए क्या उनसे भी पूछा जाएगा कि क्या पढ़ा है क्या नहीं।

जब स्वरा से पूछा गया कि जो बच्चा पैदा नहीं हुआ, उसका मुंडन क्यों करा रही हैं, आखिर पीएम कौन सी भाषा में कहें कि NRC नहीं आ रहा तो स्वरा का जवाब था कि पीएम हमें नहीं देश के गृहमंत्री को समझा दें कि एनआरसी नहीं आएगा।

You may have missed