Ratlam attention/ध्यान देवे /अब पॉजिटिव आने वाले पेशेंट को नहीं किया जायेगा होम आइसोलेट ,अस्पताल में भर्ती करना अनिवार्य
रतलाम,01 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि अब मिलने वाले पेशेंट्स होम आइसोलेट नहीं किए जाएंगे बल्कि कोविड-केयर सेंटर या अस्पताल में अनिवार्य रूप से भर्ती किए जाएंगे । कलेक्टर ने बताया कि संक्रमण कम हुआ है परंतु कॉलोनियों में अभी भी ज्यादा केस आ रहे हैं।
वैक्सीनेशन के संबंध में कलेक्टर ने बताया कि 45 प्लस के तहत रतलाम शहर में 60% व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका हैं । अब अभियान के रूप में 45 प्लस वर्ग के शत प्रतिशत व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।