January 23, 2025

सरकार ने दी बड़ी सुविधा, अब मोबाइल में डाउनलोड करें मतदाता पहचान पत्र (Voter Card)

Voter-ID-is

नई दिल्ली,25 जनवरी (इ खबरटुडे)। मतदाता पहचान पत्र के इलेक्ट्रॉनिक संस्करण की शुरुआत हो गई है। अब आप अपने वोटर कार्ड को मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि ई-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र निर्वाचक फोटो पहचान पत्र का डिजिटल संस्करण है और इसे डिजिटल लॉकर जैसे माध्यमों से सुरक्षित रखा जा सकता है और इसे पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट (पीडीएफ) प्रारूप में मुद्रित किया जा सकता है।

बता दें कि आधार कार्ड, स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल मोड में उपलब्ध हैं। अब वोटर कार्ड को भी डिजिटल मोड में उपलब्ध करा दिया गया है। आइए डाउनलोड करने का तरीका जानते हैं।

कुछ जरूरी बातें
मोबाइल में वोटर कार्ड डाउनलोड की सुविधा दो चरणों में मिलेगी। पहले चरण यानी 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच केवल नए वोटर्स ही डिजिटल वोटर कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे, हालांकि इसके लिए उनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।

दूसरे चरण यानी 1 फरवरी से सभी वोटर्स अपनी वोटर आईडी को डिजिटल रूप में डाउनलोड कर सकेंगे, हालांकि मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की वेबसाइट के साथ रजिस्टर्ड होना इस चरण में भी अनिवार्य है। यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं हो तो आपको रजिस्टर्ड कराना होगा। यह काम आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।

वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी को डाउनलोड करने का काम आप दो तरीके से कर सकते हैं। पहला मोबाइल एप (Voter Helpline) और दूसरा चुनाव आयोग की वेबसाइट से। यदि फोन में एप नहीं है तो डाउनलोड करें या फिर आयोग की वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी से लॉगिन करें।

लॉगिन करने के बाद आपको Download e-EPIC का विकल्प दिखेगा। उसके बाद मोबाइल नंबर या वोटर कार्ड नंबर डालकर आप पीडीएफ में अपने वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीएफ फाइल में एक क्यूआर कोड भी दिखेगा जिसे स्कैन करके पूरी डिटेल देखी जा सकेगी।

You may have missed