mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

कोई भी पात्र हितग्राही पीएम आवास से वंचित नहीं रहे : सांसद श्री गुप्ता

रतलामम ,02 मार्च (इ खबरटुडे)। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक रविवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रतलाम मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिशा समिति बैठक में दिए गए

निर्देशों को अत्यंत गंभीरता से लेवे, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पालन प्रतिवेदन से समय सीमा में अवगत कराना सुनिश्चित करें। श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के

जिले में क्रियान्वयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जिले में कोई भी पात्र हितग्राही पीएम आवास से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित करें।

बैठक में उपस्थित प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने सेतु निर्माण अधिकारी को निर्देशित किया कि रतलाम शहर के सुभाष नगर ब्रिज निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आगामी 30 अप्रैल तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उपस्थित भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी सुभाष नगर ब्रिज निर्माण को तेजी से पूर्ण करने पर जोर दिया।

बैठक में रतलाम झाबुआ सांसद श्रीमती अनीता नागरसिंह चौहान, विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सांसद मंदसौर जावरा प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी,

उज्जैन सांसद प्रतिनिधि नंदन जैन, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक एक लाख 10 हजार पीएम आवास की उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है, बचे हुए पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने के लिए आगामी 31 मार्च तक सर्वे जारी रहेगा

। सांसद श्री गुप्ता ने समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बचे हुए पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने के लिए निचले स्तर पर अमले की जिम्मेदारी नियत करें, सघन प्रचार प्रसार करें लोगों को जानकारी देवें।

मंत्री श्री काश्यप ने निर्देशित किया कि योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करने के लिए सचिव, पटवारी, कोटवार जैसे कर्मचारियों की जवाबदेही निश्चित करें, विशेष रूप से जो मंदबुद्धि, दिव्यांग व्यक्ति है वे वंचित नहीं रहे।

सीईओ जिला पंचायत श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जिले को वर्ष 2024-25 के लिए 11851 आवास प्राप्त हुए थे इसके अलावा 24066 आवासों का अतिरिक्त लक्ष्य वर्ष 2024-25 के लिए प्राप्त हुआ है।

इसके पात्र हितग्राहियों चिन्हित करने के लिए सभी ग्राम पंचायत में हितग्राही सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत देश मे 54000 करोड रुपए की विशाल राशि का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Back to top button