December 24, 2024

Foundation : नितिन गडकरी करेंगे आठ टनलों समेत 25 हाईवे परियोजनाओं का शिलान्यास, जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात होगा सुगम

nitin gadkari

जम्मू,24 नवंबर (इ खबरटुडे)। जम्मू कश्मीर में बेहतर सड़क संपर्क से विकास को तेजी देने की मुहिम के तहत केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को जम्मू संभाग में आठ छोटी-बड़ी टनलों समेत 25 हाईवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें 257 किलोमीटर सड़कों का निर्माण भी होगा। कुल 11,721 करोड़ रुपये की लागत वाली इन परियोजनाओं की लगभग आधी राशि टनल के निर्माण पर खर्च होगी। इससे दूरी कम होने के साथ विशेषकर भूस्खलन से होने वाली दिक्कतों से भी छुटकारा मिलेगा और जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात सुगम होगा।

गडकरी का साढ़े तीन घंटे का जम्मू दौरा विकास की दृष्टि से बहुत अहम है। तय कार्यक्रम के तहत नितिन गडकरी दोपहर करीब दो बजे विशेष विमान से जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह हेलीकाप्टर से डोडा जिले के स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर तीन बजे विकास परियोजनाओं का ई-शिलान्यास करने के बाद वह शाम करीब साढ़े पांच बजे जम्मू से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds