January 23, 2025

Gambling : शहर के प्रतिष्ठित होटल के कमरे में जुआ खेलते नौ लोग गिरफ्तार,एक लाख चालीस हजार रु. बरामद

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82

रतलाम,30 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर के महूरोड स्थित एक प्रतिष्ठित होटल के कमरे में जुआ खेल रहे नौ लोगों को स्टेशनरोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुए की इस फड से पुलिस ने एक लाख चालीस हजार रु. से अधिक नगद राशि जब्त की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,स्टेशन रोड पुलिस को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि होटल समता सागर के कमरा न.336 में कुछ लोग जुआ लाखों का जुआ खेल रहे है। मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस का एक दल होटल समता सागर के कमरा न.336 में पंहुचा। इस कमरे से जुडे कमरे में नौ लोग जुआ खेलते पकडे गए।

गिरफ्तार व्यक्तियों ने अपने नाम,गौरव पिता सुरेशचन्द्र परमार नि.गोपाल गौशाला कालोनी,कासिम पिता आबिदअली रंगवाला नि.बोहरा बाखल,आनन्द पिता मांगीलाल सोनी नि.चांदनीचौक,इरफान पिता युसूफ खान पठान नि.नाहरपुरा,मनजीत पिता आजाद जैन नि. त्रिपोलिया गेट,आशीष पिता रामनाथ शिवहरे नि.कस्तूरबा नगर,अंकित पिता शांतिलाल जैन नि.धानमण्डी,आकाश पिता जगदीश रावत नि.आमलिया भेरु काटजू नगर और आशीष पिता मनोहरलाल जैन नि.मोहन टाकीज बताए हैैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से 500 रु. के 219 नोट,दो सौ रु. के सौ नोट,सौ रुपए के नौ नोट और पचास रु. के चार नोट इस प्रकार कुल 1,40,120 रु. बरामद किए है। सभी आरोपियों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

You may have missed