चार महीने बाद जिले में फिर से एनआईए की दस्तक, ग्रामीण क्षेत्र से एक युवक को उठाने की खबर
रतलाम,21 फरवरी(इ खबरटुडे)। सेजावता रोड स्थित एक होटल से कुछ लोगों को गोपनीय तरीके से हिरासत में लिए जाने के करीब चार महीने बाद एनआईए ने एक बार फिर से जिले में दस्तक दी है। बताया जाता है कि तडके एनआईए की एक टीम ने जिले के किसी गांव से एक युवक को हिरासत में लिया है। एनआईए की इस कार्यवाही को बीती रात तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर किए गए हमले से भी जोड कर देखा जा रहा है। हांलाकि अधिकारिक तौर पर कोई कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।
उल्लेखनीय है कि रतलाम में अल सूफ्फा नामक आंतकवादी माड्यूल के खुलासे के बाद से एनआईए की नजरें रतलाम पर भी रहने लगी है। राजस्थान पुलिस ने भी सूफ्फा से जुडे युवकों को विस्फोटक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया था। इन घटनाओं के बाद विगत 6 नवंबर को सेजावता रोड स्थित एक होटल से कुछ व्यक्तियों को एनआईए ने बडे ही गोपनीय ढंग से हिरासत में लिया था।