May 16, 2024

Press Club Inauguration: रतलाम प्रेस क्लब के नवनिर्मित हॉल का समारोह पूर्वक लोकार्पण,पत्रकारों को मिली कई सौगाते

रतलाम,04 मार्च (इ खबर टुडे)। सभी पत्रकारों को साथ में लेकर, एक रचनात्मक काम करना, बहुत बड़ा काम है। ये काम आज रतलाम प्रेस क्लब ने जिस तरह किया है, वह अपने आप में सकारात्मक और बड़ा है। पत्रकारिता में मेरा लंबा अनुभव रहा। एक बात निश्चित है कि पत्रकारिता का जो काम वो सबसे पहला काम है। एक अखबार में जैसे 12 पृष्ठ होते हैं, उसमें बच्चों के लिए, बुद्धीजीवियों के लिए, खेल, संस्कृति, परिवार, धर्म, क्राइम सभी के लिए अलग-अलग पृष्ठ होता है, वैसे ही पत्रकारिता का आयाम बहुत वृहद है। इन सब चीजों का समावेश करना, इन सबके बीच में सामन्जस्य बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है।

यह बातें शहर विधायक और क्रीडा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चैतन्य काश्यप ने रतलाम प्रेस क्लब में मुख्य अतिथि के रूप में कही। पॉवर हाउस रोड पर स्थित संभाग के सबसे बड़े रतलाम प्रेस क्लब भवन के प्रथम तल पर नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि शहर विधायक चैतन्य काश्यप थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने की। विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी मौजूद रहे। शुक्रवार को हुए आयोजन में प्रेस क्लब भवन के द्वितीय तल पर बने नए हॉल का फीता काटकर अतिथियों ने लोकार्पण किया।

पत्रकार कल्याण कोष बड़ी सौगात

इस दौरान अपने उद्बोधन में शहर विधायक श्री काश्यप ने कहा कि ‘यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मैं व्यापारी रहा, फिर उद्योगपति बना, समाजसेवा मेरे संस्कारों में रही, पत्रकारिता के आयाम में बहुत गहरे तरीके से जुड़ा रहा। इस भवन का लोकार्पण हुआ है, उसके लिए दशकों से हमारे वरिष्ठ पत्रकारों ने बहुत मेहनत की थी। आज जो पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना हुई है, उससे इस भवन में बैठने वालों को मदद मिलेगी। इस कोष के लिए ढ़ाई लाख रुपए एकत्रित किए जा चुके हैं। मैं अपने परिवार की ओर से इसमें ढ़ाई लाख रुपए देता हूं। आगे भी जहां, जिस तरह मेरी जरूरत हो, क्लब के पदाधिकारी मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

तलाम में हमेशा हुई साहसिक पत्रकारिता

प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री श्री कोठारी ने कहा कि रतलाम में हमेशा से जो पत्रकारिता रही वो प्रदेश और देश में साहस के कारण जानी जाती रही। पत्रकारिता वो माध्यम है जो सच को सामने लाती है, जिसे शासन और प्रशासन दोनों ही मुंह नहीं मोड़ सकते। ये आप सभी की उर्जा, जीवट और सकारात्मकता का परिणाम है कि भोपाल, इंदौर के बाद रतलाम में प्रदेश का तीसरा सबसे उत्कृष्ट प्रेस क्लब मूर्तरूप ले चुका है। श्री कोठारी ने पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना को महान उपलब्धि बताते हुए कहा कि पत्रकार हमेशा समाज में सबसे के लिए लड़ता है। मगर पत्रकार पर जब कोई विपत्ति आती है तो वो आर्थिक रूप से परेशान हो जाता है। इस कल्याण कोष से उन पत्रकारों को तात्कालिक मदद मिल सकेगी जिससे संपूर्ण पत्रकार जगत में एक विश्वास और बुरे समय में एक आशा बढ़ेगी। कोई संस्था, कोई पत्रकार हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि समाज का सबसे गरीब, सबसे पिछड़ा व्यक्ति उनसे सबसे अधिक आशा रखता है। रतलाम ने इन मूल्यों पर खरा उतरते हुए हमेशा अपनी एकता, अपनी धारदार लेखनी से समाज के प्रति ये दायित्व निभाया है।
रतलाम के पत्रकारों की सक्रीयता अद्भुत है

रतलाम के पत्रकारों की सक्रीयता अद्भुत है

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि इतने छोटे शहर रतलाम में जो पत्रकारों की सक्रीयता है, वो अद्भुत है। रतलाम में जो पॉजीटिव माहौल है, चाहे सांप्रदायिक मुद्दा हो, कोरोना हो किसी भी तरह का मुद्दा हो, उसे उठाने के लिए रतलाम की शांति, व्यवस्था के लिए क्या जरूरी है ये यहां के पत्रकार कभी नहीं भूलते। आपके यहां निवार्चन और क्लब के संचालन की बहुत ही स्वस्थ परंपरा है जो बहुत प्रशंसनीय बात है।
एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा भोपाल, इंदौर के बाद रतलाम का प्रेस क्लब इतना उत्कृष्ट है, इससे यह पता चलता है कि रतलाम प्रेस क्लब की जो ईकाई है वो कितनी मजबूत है। यह केवल भवन नहीं, यह एकता की ताकत है। यह पूरा श्रेय यहां के पत्रकारों को जाता है, कि रतलाम का माहौल इतना सकारात्मक है।

अग्रजो का किया गया सम्मान

समारोह में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सभी पूर्व अध्यक्षों के कार्यो को याद करते हुए आभार जताया। उन्होंने बताया कि कैसे 1977 में इसकी संकल्पना की गई थी और कदम-कदम पर कैसे क्लब आगे बढा। क्लब के सचिव मुकेश पुरी गोस्वामी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी, राजेश मूणत और सुरेंद्र जैन, पूर्व सचिव रमेश टांक, तुषार कोठारी, सुजीत उपाध्याय और अरुण त्रिपाठी का मोतियों की माला से सम्मान किया गया। वरिष्ठ सदस्य गोविंद उपाध्याय, ऋषी कुमार शर्मा, वीरेंद्र हीतिया का भी सम्मान किया गया।
समारोह में पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, बार एसोसिएशन रतलाम के अध्यक्ष अभय शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी शकील खान का भी स्वागत किया गया।

अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष राजेंद्र केलवा, अमित निगम, राकेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष भेरूलाल टांक, सह सचिव मुबारिक शेरानी, नरेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य इंगिता गुप्ता, ओमत्रिवेदी, भुवनेश पंडित, अशोक शर्मा, रमेश सोनी, जितेंद्रसिंह सोलंकी, दिनेश दवे, सिकंदर पटेल, उत्तम शर्मा ने किया। संचालन अदिति मिश्रा ने किया। आभार राजेंद्र केलवा ने माना।

सौगातें भी मिली

-क्लब में पत्रकार कल्याण कोष के लिए श्री काश्यप ने ढ़ाई लाख रुपए प्रदान किए।
-कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पत्रकारों का समूह बीमा करवाने की घोषणा की।
-रतलाम प्रेस क्लब भवन को फ्री होल्ड करने की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।सौगातें भी मिली
-क्लब में पत्रकार कल्याण कोष के लिए श्री काश्यप ने ढ़ाई लाख रुपए प्रदान किए।
-कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पत्रकारों का समूह बीमा करवाने की घोषणा की।
-रतलाम प्रेस क्लब भवन को फ्री होल्ड करने की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds