Movie prime

Flag March : रात के वक्त थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने पंहुचे नवागत एसपी श्री बहुगुणा, फ्लैग मार्च निकाला,रोजाना आधी रात तक पैदल गश्त करने के दिए निर्देश

 

रतलाम,30 मार्च (इ खबरटुडे)। नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा बुधïवार रात को अचानक माणकचौक थाने का निरीक्षण करने जा पंहुचे। इससे पहले उन्होने पुलिस के शहर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैग मार्च भी किया। एसपी ने थाना प्रभारियों को आधी रात कर सडकों पर पैदल गश्त करने के निर्देश भी दिया।

https://youtu.be/kP6sryDJFeg

नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने शहर की जानकारी लेने के लिए बुधवार रात को शहर के प्रमुख मार्गों से पुलिस बल का फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के बाद रात करीब दस बजे एसपी श्री बहुगुणा माणक चौक थाने के औचक निरीक्षण के लिए थाने पर पंहुच गए। उन्होने थाना प्रभारी अनुराग यादव से थाने में दर्ज होने वाले अपराधों की जानकारी ली और थाने के स्टाफ से चर्चा की। एसपी श्री बहुगुणा ने औद्योगिक क्षेत्र थाने का भी औचक निरीक्षण किया।

एसपी श्री बहुगुणा ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि आगामी दिनों में त्यौहारों के मद्देनजर प्रतिदिन शाम छ: बजे से रात्रि 12 बजे तक पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में पैदल भ्रमण करें,ताकि समस्त त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके।