December 23, 2024

Selection : युवा फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की सफलता के नए कीर्तिमान,120 देशों की तेरह हजार फिल्मों में से चयनित हुई शार्ट फिल्म “एहसास”,अन्तर्राष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल में होगी प्रदर्शित

harish sharma

रतलाम,31 मई (इ खबरटुडे)। युवा फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की सफलता ने नए कीर्तिमान गढे है। उनकी चर्चित शार्ट फिल्म “एहसास” (रियलाईजेशन) को अन्तर्राष्ट्रिय स्तर के स्टुडेन्ट वल्र्ड इम्पेक्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया है। इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया के 120 देशों की लगभग तेरह हजार फिल्म निर्माताओं ने अपनी प्रविष्टियां दी थी,जिनमें से हरीश की फिल्म को प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है।

फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा को बुधवार को ही इस बारे में सूचना प्राप्त हुई। अमेरिका के न्यूजर्सी में आयोजित होने वाले स्टुडेन्ट वल्र्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों द्वारा इ मेल द्वारा फिल्म निर्देशक शर्मा को इस चयन की सूचना दी गई है। श्री शर्मा को भेजे इ मेल सन्देश में बताया गया है कि स्टुडेन्ट वल्र्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल पूरे विश्व में अपनी तरह का सबसे बडा फिल्म फेस्टिवल है,जिसके लिए दुनिया के एक सौ बीस देशों से तेरह हजार के करीब फिल्म निर्माताओं ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थी।

इस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने के साथ ही शार्ट फिल्म एहसास को आयोजकों द्वारा विश्वभर में प्रमोट किया जाएगा। संस्था के अन्तर्राष्ट्रिय पोडकास्ट पर इसका प्रसारण किया जाएगा और साथ ही इसे अमेजन प्राइम पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बालिकाओं को माहवारी के दिनों में होने वाली परेशानियों और इस वर्जित विषय पर जागरुकता लाने के उद्देश्य से बनाई गई इस शार्ट फिल्म को मिला ये चौथा विश्वस्तरीय अवार्ड है। इससे पहले इस फिल्म को खजुराहो अन्तर्राष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल,उज्जैनी राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल और सिनेवोयाग अन्तर्राष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड मिल चुके है।

हरीश दर्शन शर्मा के निर्देशन में बनी इस शार्ट फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रकाश गोलानी और उनके साथ डॉ सपना पुरोहित, इत्यादि ने अभिनय किया था। फिल्म को मिली नई उपलब्धि पर फिल्मकार हरीश शर्मा ने अपने सभी साथियों को बधाई दी है।

हरीश दर्शन शर्मा अब बालिका शिक्षा के मुद्दे को लेकर एक नई फिल्म बना रहे है। उनकी अगली फीचर फिल्म टेक्निकल टीचर भी प्रदर्शन के लिए लगभग तैयार है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds