December 26, 2024

भारत में कोरोना हुआ बेकाबू: दिल्ली- यूपी सहित कई राज्यों में नई गाइडलाइंस जारी

01_04_2020-malawa_corona_202041_194559

नई दिल्ली,15 अप्रैल (इ खबरटुडे)। भारत में बेकाबू कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। देश में कोरोना के नए केस रोज रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं। वहीं, एक्टिव मामलों का आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंच गया है। कोरोना के प्रतिदिन के आंकड़े खौफनाक हैं।

दिल्ली में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक चलेगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड की कोई कमी नहीं है। यहां अब भी 5000 से ज्यादा बेड खाली हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जरूरी सेवाओँ से जुड़े लोगों को कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे। मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रखे जाएंगे। सिनेमा हॉल्स 30 फीसद क्षमता के साथ खुलेंगे। लोगों को रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी, सिर्फ होम डिलीवरी की इजाजत होगी।

उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा- महामारी को प्राकृतिक आपदा घोषित करें
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में अप्रैल के अंत तक 12 लाख के करीब सक्रिय मामले हो सकते हैं। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर यह बात कही है। इस चिट्ठी में मुख्यमंत्री ने केंद्र के सामने कई मांगें भी रखी हैं। प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कोरोना महामारी को प्राकृतिक आपदा घोषित करने पर विचार करने का अनुरोध किया है। एक बार महामारी को प्राकृतिक आपदा घोषित किए जाने के बाद, राज्य सरकारें प्रभावित लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) का उपयोग करने में सक्षम होंगी।

यूपी के कई जिलों में सख्‍ती बढ़ी, नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग भी बदली
यूपी में महामारी कोरोना वायरस लगातार फैलती जा रही है। जिन शहरों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, वहां पर नाइट कर्फ्यू लागू है। अब योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जिन शहरों में कोरोना वायरस के 2000 से ज्यादा केस हैं, उन जिलों में नाइट कर्फ्यू रात को 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू होगा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गठित की गई टीम-11 के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds