New Corona Guide line रतलाम में कोरोना कफ्र्यू की अवधि बढी,17 मई तक रहेगा कर्फ्यू ,नई गाइड लाईन जारी,विवाह और उठावना पूर्णत: प्रतिबन्धित,किराना और सब्जी विक्रय पर भी रोक
रतलाम,06 मई (इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश में लाकडाउन की अवधि 15 मई तक बढाई गई है,लेकिन रतलाम जिले में इसे बढाते हुए सत्रह मई तक कर दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू के लिए नई गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। नई गाइड लाइन में विवाह समारोह और उठावना व पगडी जैसे कार्यक्रमों पर पूरी रोक लगा दी गई है। फेरी लगाकर सब्जी बेचने पर भी प्रतिबन्ध लगाया गया है।
जिला कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड ने आज शाम कोरोनाकर्फ्यू की नई गाइड लाइन जारी की। नई गाइड लाइन में विवाह समारोह,उठावना और पगडी जैसे कार्यक्रमों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इसके अलावा फेरी लगाकर सब्जी एïवं फल बेचने पर भी रोक लगा दी गई है। किराना दुकानों को सप्ताह के कुछ दिनों में केवल निर्धारित समय में होम डिलेवरी की अनुमति दी गई है।
कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड द्वारा जारी विस्तृत आर्डर देखने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें-https://ekhabartoday.com/newekt/wp-content/uploads/2021/05/धारा-144-का-आदेश-प्रकरण-क्रमांक-52.pdf