November 22, 2024

New Achievement : युवा फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की नई उपलब्धि,शार्ट फिल्म “एहसास” एक और अन्तर्राष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल में चयनित

रतलाम,24 फरवरी (इ खबरटुडे)। फिल्म निर्माण के माध्यम से देश विदेश तक ख्याति प्राप्त कर चुके युवा फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा ने एक और बडी उपलब्धि हासिल की है। हरीश की एक और शार्ट फिल्म “एहसास” फिर से एक अन्तर्राष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल के लिए चुनी गई है। इससे पहले भी यह शार्ट फिल्म दो फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा चुकी है।

महिलाओं पर माहवारी के दौरान लगाए जाने वाले प्रतिबन्धों जैसे अछूते विषय पर हरीश दर्शन शर्मा ने शार्ट फिल्म “एहसास”() बनाई है। “एहसास” फिल्म को पूर्व में उज्जैन में हुए राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल और खजुराहो अन्तर्राष्ट्र्यि फिल्म फेस्टिवल में चयनित किया गया था। अब इस फिल्म को एक और अन्तर्राष्ट्रिय फिल्म फेस्टिवल “सिने वोयाग इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल” के लिए चुना गया है। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन देवीप्रसाद गोयनका मैनेजमेन्ट कालेज ऑफ़ मीडीया स्टडीज मुंबई द्वारा किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि हरीश शर्मा द्वारा अपने बैनर ईशान फिल्म प्रोडक्शन के तले पूर्व में बनाई गई शार्ट फिल्म “बेखबर” और “स्ट्रीट सिंगर” को भी खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया जा चुका है। इन दोनो शार्ट फिल्म ने भी अन्तर्राष्ट्रिय स्तर पर सराहना बटोरी थी। श्री शर्मा इससे भी पहले मालवा मराठा नामक फीचर फिल्म का निर्माण कर चुके है,जो इरोस फिल्म्स द्वारा अन्तर्राष्ट्रिय स्तर पर प्रदर्शित हुई थी।

अब श्री शर्मा ने महिलाओं की माहवारी के दौरान उन पर लगाए जाने वाले प्रतिबन्धों पर आधारित शार्ट फिल्म “एहसास” का निर्माण किया है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग रतलाम में की गई है और सारे कलाकार भी रतलाम के ही है। फिल्म का लेखन संपादन और निर्देशन हरीश दर्शन शर्मा ने किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार प्रकाश गोलानी , डॉ सपना पुरोहित , शिवानी सोलंकी और श्रीमती पुष्पा अरुण जोशी है ।

फिल्म निर्देशक हरीश शर्मा जल्दी ही एक नई फीचर फिल्म का निर्माण करने जा रहे है,जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है और इसकी शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है।

You may have missed