May 15, 2024

रतलाम / नेहरू युवा केन्द्र ने किया खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

रतलाम,27 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। नेहरू युवा केन्द्र रतलाम द्वारा दिनांक 25 व 26-12-22 को विकासखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन माध्यमिक विद्यालय स्टेडियम परिसर ग्राम गुणावाद में जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, कब्बड्डी, रस्सा कस्सी प्रतिस्पर्धा रखी गई।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भंवर सिंह राठौर ( सेवानिवृत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद (छ.ग.) द्वारा किया गया व युवाओं को खेल-कूद की महत्वता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में दिनेश धाकड़ (भाजपा मंडल अध्यक्ष नामली), राजेंद्र लाला जाट (भाजपा मंडल अध्यक्ष बांगरोद), बाबूलाल जी कर्णधार सांसद प्रतिनिधि, संजय जाट उपसरपंच गुणावद, जगदीश जी शर्मा नामली आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मुकेश जी जाट सचिव रतलाम कब्बड्डी कॉरपोरेशन, दिनेश जी जाट हेड कांस्टेबल (म.प्र.) पुलिस , कृष्ण कुमार सरपंच बरबोदना, आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन कानीराम चौधरी जी द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में श्री संजय शर्मा ,विजय जाट, अनिल यादव ,मुकेश जाट ,किशोर जी धाकड़ आदि रहे। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।

कब्बड्डी प्रतियोगिता में विजेता गुणावद टीम A , रस्सा कस्सी में विजेता गुणावद A , 200 मीटर में प्रथम स्थान पर सुभम मालवीय, 100 मीटर में प्रथम स्थान पर में विजय जाट, गोला फेंक में प्रथम स्थान पर अरविंद सिंह रहें। सभी विजेता खिलाड़ियों को टी-शर्ट, मेडल, ट्रॉफी के माध्यम से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया व अन्य उपविजेता रहे खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया।

इसी क्रम में गिर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अब्बास बोहरा, सदस्य सागर ब्रसोलिया द्वारा कार्यक्रम आयोजन स्थान पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केंद्र रतलाम के अकाउंटेंट कर्मवीर सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई व सभी अतिथियों व निर्णायकों का आभार प्रकट किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds