November 18, 2024

रतलाम / एनडीआरएफ ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड रतलाम के साथ सीबीआरएन आपदा पर किया संयुक्त मॉक अभ्यास

रतलाम,26 जून(इ खबर टुडे)। आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ, वाराणसी की आरआरसी भोपाल की टीम द्वारा 26 जून को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड रतलाम (मध्यप्रदेश) में सीबीआरएन (केमिकल, बायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल और न्यूक्लियर) आपदा पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया गया।

इंस्पेक्टर श्रीनिवास मीना की देख-रेख में एनडीआरएफ ने प्लांट कर्मचारी, एसडीईआरएफ, ज़िला प्रशासन, दमकल विभाग और विभिन्न हितधारकों के साथ केमिकल एमरजेंसी पर मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान प्लांट परिसर में हाई स्पीड डीजल पाइप लाइन के रिसाव का परिदृश्य तैयार किया गया था, जिसमें कुछ कर्मचारी उसके सम्पर्क में आने से प्रभावित हो गये थे। अभ्यास की शुरुआत आपातकालीन अलार्म के साथ हुई। प्रभावित पीड़ितों को निकालने के लिए विशेष प्रतिक्रिया के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया।

एनडीआरएफ की टीम ने जानकारी जुटाकर स्थिति का आकलन किया एवं इसके साथ ही ऑपरेशन बेस, मेडिकल पोस्ट और कम्युनिकेशन पोस्ट तैयार किया। इसके बाद टीम ने खतरे की जांच कर ऑपरेशन शुरू किया। एनडीआरएफ टीम द्वारा केमिकल रिसाव के स्रोत को सील कर दिया गया। बचाव दल द्वारा सीबीआरएन सूट की मदद से प्रभावित पीड़ितों को सुरक्षित निकाला गया। उसके बाद, पीड़ितों और बचावकर्ताओं की परिशोधन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। यह पूरा अभ्यास कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेश बाथम के निर्देशन में एवं तहसीलदार श्रीमती पिंकी साठे, डीजीएम जय दीप डे, जैन कुरेशी (सुरक्षा अधिकारी), ज़िला प्रशासन, अग्निशमन विभाग और प्लांट के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की मौजुदगी में किया गया।

मॉक अभ्यास का उद्देश्य सभी हितधारकों के बीच समन्वय बनाना, उपचारात्मक उपाय करना, संसाधनों की दक्षता की जांच करना और प्रतिकूल स्थिति में बचाव कार्यवाही को परखना था, जिससे किसी भी सीबीआरएन आपदा के दौरान कार्यवाही करते हुए बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके।

You may have missed