mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Ratlam news : आंगनवाड़ी में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया

रतलाम,02सितंबर(इ खबर टुडे)। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत हतनारा के आँगन बाड़ी केंद्र क्रमांक 01 पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं,आयुष विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में पोषण सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया।

वहा पर उपस्थित महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को प्रोटीन, विटामिन, आयरन युक्त पदार्थ किन-किन खाद्यान्न में होता है ऐसे खाद्यान्न पदार्थों को गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को खाने में अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए जिससे स्वास्थ्य में अधिक से अधिक लाभ पहुंचे ,कुपोषित बच्चों की किस तरीके से देख रेख कि जाना चाहिए और उन्हें किस प्रकार का पोषण देना चाहिए आदि के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया।


उक्त कार्यक्रम में आयुष विभाग से अनिल मेहता, शंकरलाल मुनिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या नायक, सुमित्रा पाटीदार, कृष्णा गांधी, सहायिका ललिता बाई, लीलाबाई,पशु चिकित्सा विभाग से रामप्रसाद परिहार,आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button