December 24, 2024

Exam postponed/02 मई को होने वाली राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा स्थगित

exjam

भोपाल,20 अप्रैल (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) के लिए 2 मई 2021 को आयोजित होने वाली चयन परीक्षा को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप कारण वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नवीन तिथि अलग से घोषित की जाएंगी।

यहां पर यह बता दें कि इस छात्रवृत्ति चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी, जिसे अब 15 मई 2021 तक बढ़ाया गया है। इच्छुक छात्र एमपी-ऑनलाइन के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलोई ने बताया कि इस परीक्षा के संबंध में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे। प्रदेश के केवल शासकीय स्कूलों में कक्षा आठवीं में नियमित रूप से अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में हर साल करीब एक लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2008 में की गई है।

राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी 12 हजार रुपये के मान से कक्षा नौवीं से कक्षा बारहवीं तक छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं में न्यूनतम 55 फीसद और कक्षा 10वीं में न्यूनतम 60 फीसद अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए है।

छात्रवृत्ति के लिए पात्रता
राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा 2020-21 के लिए मध्यप्रदेश राज्य में स्थित केवल शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त/स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूलों में वर्ष 2020-21 में कक्षा 8वीं में नियमित रूप से अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी ही पात्र है, जिन्होंने कक्षा 7 वीं में कम से कम सी ग्रेड प्राप्त किया है एवं जिनके अभिभावकों की सकल वार्षिक आय एक लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds