January 15, 2025

रतलाम / नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को, आपसी समझौते के आधार पर होगा प्रकरणों का निराकरण

CORT

रतलाम,12 दिसम्बर (इ खबर टुडे)। म.प्र. विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा सभी तहसील व जिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्बर को किया जाएगा, जिसमें आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।

बीएसएनएल रतलाम के लेखाधिकारी श्री सतपालसिंह रावत ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड रतलाम ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से संबंधित लगभग 401 प्रकरणों को रतलाम, जावरा, सैलाना एवं आलोट न्यायालयों में प्रस्तुत किया है। नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किए जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए रतलाम, सैलाना, जावरा तथा आलोट के न्यायालयों में संबंधित खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। भारत संचार निगम लि. ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए 10 से 50 प्रतिशत विशेष छूट का प्रावधान रखा है। उपभोक्ता अपनी सुविधा अनुसार प्रकरण निराकरण के लिए बीएसएनएल के कार्यालय में लोक अदालत के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का लाभ उठा सकते हैं।

You may have missed