नरेंद्र मोदी ही होंगे पीएम, नई सरकार के गठन तक देश के कार्यवाहक पीएम की कमान संभालेंगे, एनडीए की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव
नई दिल्ली,05 जून(इ खबर टूडे)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार चुन लिया गया है. एनडीए की बैठक के बाद साफ हो गया है कि नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.
इससे पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (4, जून) को घोषित हो गए हैं. NDA गठबंधन को सबसे अधिक सीटें मिली है. हालांकि, चुनावी नतीजे आने के बाद NDA में पीएम के चेहरे को लेकर 24 घंटे तक चला सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है
नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम
बुधवार (5, जून) को NDA गठबंधन की बैठक हुई. बीजेपी समेत 16 दलों के नेताओं ने शिरकत की. इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें कहा गया कि भारत के 140 करोड़ देशवासियों ने पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते देखा है. बहुत लंबे अंतराल, लगभग 6 दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है.
बैठक में क्या हुई चर्चा
प्रस्ताव में कहा गया, ”हम सभी को गर्व है कि 2024 का लोकसभा चुनाव एनडीए ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता. हम सभी एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते हैं. मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार भारत के गरीब-महिला-युवा-किसान और शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत की विरासत को संरक्षित कर देश के सर्वांगीण विकास हेतु एनडीए सरकार भारत के जन-जन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य करती रहेगी.”
NDA की बैठक में ये दल रहे मौजूद
दल लोकसभा सीटें
भारतीय जनता पार्टी (BJP) 240
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) 16
जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) 12
शिवसेना (Shiv Sena) 7
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 1
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP) 5
जनता दल (सेक्युलर) (JDS) 2
राष्ट्रीय लोक दल (RLD) 2
जनसेना पार्टी (Jansena) 2
यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी, लिबरल (UPPL) 1
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) (HAM) 1
जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) 1
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 1
अपना दल (सोनेलाल) (Apna Dal) 1
असम गण परिषद (AGP) 1
आजसू पार्टी (AJSU) 1
नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को सौंपा इस्तीफा
बता दें कि लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, इंडिया अलायंस ने 234 सीटों पर विजयी हासिल की है. बीजेपी को अकेले 240 सीटें मिली है. आज सुबह (5, जून) को नरेंद्र मोदी मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और उसे राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मु को सौंप दिया. फिलहाल नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन तक देश के कार्यवाहक पीएम की कमान संभालेंगे.