November 22, 2024

भाजपा अपने दम पर बहुमत से पीछे, नरेंद्र मोदी के सामने पहली बार गठबंधन सरकार चलाने की चुनौती

नई दिल्ली, 04जून(इ खबर टूडे)। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में करीब दो महीने चली लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के लिए आज निर्णायक दिन है। संसद के निचले सदन लोकसभा की कुल 543 में से 542 सीटों पर मतगणना जारी है। बहुमत के लिए 272 सांसदों का जीतना जरूरी है। सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा पहले ही जीत दर्ज कर चुकी है, क्योंकि यहां भाजपा प्रत्याशी के सामने कोई उम्मीदवार नहीं था।

इस बार मुख्य मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीएऔर कांग्रेस की अगुवाई वाले आईएनडीआईए (INDIA) के बीच हुआ। अब तक की मतगणना किसी टी-20 मुकाबले से कम नहीं रही। शुरू में एनडीए को भारी बढ़त दिखाई गई, बाकी में आईएनडीआईए (INDIA) ने जबरदस्त वापसी की। अब फाइनल नतीजे का इंतजार है।

You may have missed