December 24, 2024

रतलाम / नामली पुलिस ने बाउन शुगर (स्मैक) की तस्करी करते 02 आरोपियों को किया गिरफ़्तार, 55 ग्राम ब्राउन शुगर, पल्सर बाइक सहित 02 मोबाइल जप्त

aaropi

रतलाम,20 जून (इ खबर टुडे)। जिले की नामली थाना पुलिस को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ग्राम ब्राउन शुगर, पल्सर बाइक सहित 02 मोबाइल भी जप्त किए गए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को नामली थाना पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल जिसका नंबर MP11ZD9229 पर दो व्यक्ति सफेद रंग के चीतकबरे कपडे पहने राजस्थान देवल्दी तरफ से नामली- पंचेड रोड से होकर बदनावर तरफ जाने वाले है जिनके पास मे ब्राउन शुगर पाऊडर रखा हुआ है। तत्काल घेराबंदी की जाये तो उन्हे पकडने में सफलता मिल सकती है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देश पर नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व मे टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना के आधार पर घेरा बंदी करने पर आरोपी मलिक खान पिता आजाद खान उम्र 30 साल जाति मुसलमान, शहबाज उर्फ सेबाज पिता इब्राहिम खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से ब्राउन शुगर (स्मैक) 55 ग्राम किमती करीबन 75000/- रुपये, दो मोबाइल फोन किमती करीबन 10000/- रुपये ,पल्सर मोटर सायकल क्र. MP-11-ZD-9229 किमती करीबन 80000/- रुपये, जप्तशुदा सामग्री कुल किमती करीबन 165000/- रुपये भी जब्त किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपीयो ने मामु नामक व्यक्ति निवासी देवल्दी (राजस्थान) से लाना बताया। पुलिस ने आरोपियों पर क्रमांक 255/2024 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे पुछताछ की जाएगी ।

गिरफ्तार आऱोपी- 01. मलिक खान पिता आजाद खान उम्र 30 साल जाति मुसलमान निवासी ग्राम ढोलाना थाना थाना बदनावर जिला धार

  1. शहबाज उर्फ सेबाज पिता इब्राहिम खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम ढोलाना बदनावर जिला धार (म.प्र.)

फरार आऱोपी – मामु निवासी देवल्दी (राजस्थान)

आरोपियों को पकड़ने में नामली पुलिस निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उनि. सचिन डावर, उनि. रविन्द्र कुमार मालवीय, सउनि संतोष अग्निहोत्री, प्र.आर. राहुल जाट , प्रआर. शेलेष ठकराल, आर. शिवराम मोर्य, आर. मनोहर नागदा, कुलदीप व्यास, आर. गोपाल, आर. शांतिलाल, आर. अविनाश, आर. कुनाल कि सरहानीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds