November 23, 2024

विधायक काश्यप के प्रयासों से मथुरी में नल जल योजना स्वीकृत

ग्रामीणों ने धन्यवाद ज्ञापित किया

रतलाम,15 जनवरी (इ खबर टुडे)। विधायक चेतन्य काश्यप के प्रयासों से ग्राम मथुरी में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान का मार्ग मिल गया है। शासन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा भेजी गई 86 लाख रुपए की नल जल योजना को स्वीकृति दे दी है। इससे हर्षित ग्रामीणों ने श्री काश्यप के कार्यालय पहुंचकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

विधायक श्री काश्यप ने ग्राम मथुरी में पेयजल समस्या की जानकारी मिलने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को नल जल योजना के तहत् प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को श्री काश्यप के प्रयासों से स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन कर आभार जताया।

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल, मण्डल अध्यक्ष निलेश गांधी, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष पोरवाल, मंडल महामंत्री हेमन्त राहौरी, पीरूलाल सोनावचा, ग्राम के वरिष्ठ बद्रीलाल पाटीदार, दशरथ पाटीदार, ऊंकारलाल पाटीदार, जगदीश पाटीदार, परमानंद पाटीदार, सुभाष पाटीदार, धन्नालाल पाटीदार, अशोक पाटीदार, बाबुलाल गोधा, मनोहर गोधा, राजेश राठौड़, धर्मेन्द्र राठोड़, निलेश भाभर, अंकित भूरिया, विनोद जोशी, राम राठौड़ आदि मौजूद थे।

You may have missed