December 24, 2024

Nal Jal Scheme : 40 लाख की लागत से बनी नल जल योजना, जल जीवन मिशन से तीतरी के हर एक घर में नल से पंहुचा जल

nal jal yojna

रतलाम 29 जुलाई(इ खबरटुडे)। शासन का जल जीवन मिशन रतलाम जिले के ग्रामीणजनों के जीवन में खुशहाली लाते हुए उनकी पेयजल समस्या का निदान कर रहा है। मिशन द्वारा प्रत्येक घर में नल द्वारा जल पहुंचाए जाने का लक्ष्य है। रतलाम मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम तीतरी भी जल जीवन मिशन का लाभ उठा रहा है। तीतरी के ग्रामीणों की जनसमस्या का भी निदान हुआ है जल जीवन मिशन के माध्यम से। तीतरी के लगभग 300 से ज्यादा घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा जा कर पानी पहुंचाया गया है।

पीएचई के जिला सलाहकार आनंद व्यास ने बताया कि ग्राम तीतरी में 40 लाख रुपए की लागत से नल जल योजना का क्रियान्वयन जल जीवन मिशन के तहत किया गया है। इस गांव में पूर्व से योजना संचालित थी परंतु पूरे गांव की जलापूर्ति नहीं संभव हो पा रही थी। करीब 100 घरों में ही नल कनेक्शन के माध्यम से पानी पहुंच रहा था। 20 साल पहले बनी योजना के बाद निरंतर गांव का विकास हुआ, घरों की संख्या बढ़ी, नए मोहल्लों के निर्माण हुए। इसके चलते गांव में पानी की समस्या निर्मित होने लगी। लोगों को हैंडपंपों तथा दूर अपने खेतों से भी ड्रम और अन्य माध्यम से पानी भर के लाना पड़ता था। कई ग्रामीण तो दो-तीन किलोमीटर दूर पाइप लाइन डालकर अपने खेत से पानी घर पर पानी ला रहे थे।

गांव की जल समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत के प्रधान समरथ पटेल द्वारा जल जीवन मिशन के माध्यम से रिट्रोफिटिंग योजना का प्रस्ताव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिया गया। योजना, विभाग द्वारा मंजूर की जाकर पूरे गांव में नई पाइप लाइन डाली गई। 300 से भी ज्यादा घरों को नल कनेक्शन से जोड़ा गया। अब ग्रामीण खुश है, शासन को धन्यवाद दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। गांव में नल जल योजना का संचालन, संधारण गांव की पेयजल तथा स्वच्छता तदर्थ समिति द्वारा ही किया जा रहा है। इस गांव में भूजल संरक्षण के लिए चेक डेम, तालाब का निर्माण भी ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds