December 26, 2024

जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटियों की कार का एक्सीडेंट… बड़ी बेटी का निधन, दो अन्य गंभीर,तीनों बेटियां सिंगापुर जाने के लिए एयरपोर्ट जा रही थीं

Jagadguru-Kripaluji-Maharaj

नोएडा,24 नवंबर(इ खबर टुडे)। भक्ति धाम मनगढ़ कुंडा व प्रेम मंदिर वृंदावन के संस्थापक जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटियों की कार का रविवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण एक्सीडेंट हो गया। तीनों बेटियां सिंगापुर जाने के लिए जेवर एयरपोर्ट जा रही थीं। तभी उनकी कार डंपर से टकरा गई।

हादसे में कृपालु जी की बड़ी बेटी 65 वर्षीय डॉ. विशाखा त्रिपाठी का निधन हो गया। दो छोटी बेटियाें, डॉ. श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी की हालत गंभीर है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तीनों बहनें सिंगापुर जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने को एयरपोर्ट जा रहीं थीं।

डाॅ. विशाखा त्रिपाठी जगद्गुरु कृपालु परिषद (कृपालु धाम, मानगढ़) की अध्यक्ष थीं। वे परिषद जगद्गुरु कृपालु परिषद शिक्षा और जगद्गुरु कृपालु चिकित्सालय का काम भी देखती थीं। भक्तों उन्हें प्यार से बड़ी दीदी कहते थे। उनका जन्म 1949 में कुंडा के पास एक छोटे से शहर लीलापुर में हुआ था। पेंटिंग में विशेषज्ञता के साथ उनके पास कला में मास्टर डिग्री थी। उनके निधन की खबर फैलते ही कृपालु जी के भक्तों में दुख की लहर फैल गई।


वहीं, दूसरी बेटी डॉ. श्यामा त्रिपाठी जगद्गुरु कृपालु परिषत् (श्यामा श्याम धाम, वृंदावन) की अध्यक्ष हैं। प्यार से भक्त उन्हें मंझली दीदी बुलाते हैं। उनका जन्म राधाष्टमी से एक दिन पहले वर्ष 1954 में मानगढ़ में हुआ था। उन्होंने संस्कृत में अपनी पीएचडी पूरी की, जिसके बाद उन्होंने अपने पिता जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज के मार्गदर्शन में वेदों का अध्ययन किया है।
इसी तरह तीसरी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी जी जगद्गुरु कृपालु परिषद (रंगीली महल, बरसाना) की अध्यक्ष हैं। भक्त उन्हें प्यार से छोटी दीदी पुकारते हैं। उनका जन्म 1957 में मानगढ़ के पास प्रयागराज में हुआ था। वह आध्यात्मिक ग्रंथों की एक प्रख्यात विद्वान हैं और उन्होंने संस्कृत में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।

एक दिन पहले ही 14 हजार लोगों को बांटी सामग्री
एक दिन पहले यानी 23 नवंबर को जगद्गुरु कृपालु परिषद ने ब्रज क्षेत्र के गरीब संतों और निराश्रित विधवाओं को आवश्यक सहायता प्रदान करते हुए एक भव्य वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था। तीनों बहनें इस कार्यक्रम में मौजूद थीं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds