May 15, 2024

Bangladesh Violence : हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भड़काने वाला निकला मुस्लिम, पूजा पंडाल में रखी थी कुरान,पुलिस ने किया गिरफ्तार

ढाका,22 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। बांग्‍लादेश में एक दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखे जाने की घटना के बाद मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने दर्जनों मंदिरों में तोड़फोड़ की है और 7 लोग मारे भी गए हैं। बांग्लादेशी हिन्दुओ पर लगातार हमले किये जा रहे है। अब बांग्‍लादेश पुलिस ने दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वाले की पहचान कर ली है। यह कोई हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है और उसका नाम इकबाल हुसैन बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि इकबाल हुसैन ने सांप्रदाय‍िक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए कुरान की प्रति को पंडाल में रखा और वह इसमें कामयाब भी हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि इकबाल ने 13 अक्‍टूबर को कुरान की प्रति को दुर्गा पूजा पंडाल में रखा। पुलिस ने दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर लगाए गए निगरानी कैमरे से इकबाल की पहचान की है। वीडियो में इकबाल जाते हुए दिख रहा है। कमिला जिले के एसपी फारुक अहमद ने कहा कि इकबाल आवारा टाइप का का है और अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उसका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध है या नहीं। हालाँकि उसके परिजनो का कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

हजारों की संख्‍या में हिंदुओं के घरों और दुकानों को लूट लिया गया

कमिला जिले में इस हिंसा के संबंध में अब तक 4 मामले दर्ज किए गए हैं और 41 लोगों को अरेस्‍ट किया गया है। इनमें से 4 लोग इकबाल से जुड़े हुए हैं। देश के गृहमंत्री असादुज्‍जमान खान कमाल ने कहा कि आरोपी इकबाल लगातार अपनी जगह बदल रहा है और पुलिस पकड़ से बच जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि इकबाल के गिरफ्तार होते ही हम इस हिंसा का खुलासा कर देंगे। बांग्‍लादेश के कई जिलों में भड़की हिंसा के संबंध में अबतक 450 लोगों को अरेस्‍ट किया गया है।

यही नहीं सांप्रदायिक हिंसा के 72 मामले दर्ज किए गए हैं। इस हिंसा के दौरान हजारों की संख्‍या में हिंदुओं के घरों और दुकानों को लूट लिया गया। कई मंदिर और दुर्गा पूजा पंडाल बुरी तरह से बर्बाद हो गए। इस बीच अमेरिका के धार्मिक स्‍वतंत्रता आयोग ने बांग्‍लादेश की घटना पर गहरी चिंता जताई है। उसने पीएम शेख हसीना से अपील की है कि वे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें। बांग्‍लादेश की कुल आबादी में करीब 10 फीसदी हिंदू हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds