January 10, 2025

संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद/ आज चंदौसी कोर्ट में पेश की जाएगी सर्वे रिपोर्ट, सार्वजनिक नहीं करने की मांग लेकर SC पहुंचा मुस्लिम पक्ष

29_12_2020-court.naiduniajbp02_20201229_14824

संभल,29 नवम्बर(इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश के संभल में जारी मंदिर-मस्जिद विवाद में शुक्रवार का दिन अहम होने जा रही है। शुक्रवार होने के कारण जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अता की जाएगी। इसके देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस है।

इस बीच, खबर है कि आज कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश नहीं की जाएगी। कोर्ट कमिश्ननर रमेश राघव ने बताया कि वे रिपोर्ट पेश करने के लिए कोर्ट से अगली तारीख की मांग करेंगे। बता दें, स्थानीय कोर्ट ने जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए थे।

पिछले रविवार को सुबह 7.30 बजे सर्वे टीम दोबारा मस्जिद पहुंची थी। जब अंदर सर्वे कार्य किया जा रहा था, तब बाहर गलियों में भीड़ जमा हो गई और पत्थरबाजी करने लगी। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की।

चंदौसी अदालत में जमा होगी सर्वे रिपोर्ट
सर्वे रिपोर्ट चंदौसी अदालत में पेश की जाएगी। सर्वे के लिए अदालत ने एएसआई टीम की नियुक्ति की थी। सर्वे रिपोर्ट पेश किए जाने से पहले चंदौसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद नज़र कुरैशी ने कहा, ‘अपंजीकृत वकीलों और बाहरी लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

You may have missed