December 26, 2024

Himself the first prize/नगर निगम रतलाम प्रतियोगिता के मुख्य नियम – स्वरचित कृति को दरकिनार कर ,निर्णायक ने ही दिया खुद को प्रथम पुरुस्कार

singer cartoon

तलाम,03अप्रैल (इ खबर टुडे)। नगर निगम रतलाम द्वारा कल 1 अप्रैल को गुलाब चक्कर पर आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के उपलक्ष्य में रखी गई स्वरचित स्वच्छता गीत गायन प्रतियोगिता में लगता है अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को दे वाली मिसाल को चरितार्थ कर रही है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं निगमायुक्त सोमनाथ झारिया की मौजूदगी में हुई इस प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग में प्राप्त ढेरों एंट्री में से चयनित 28 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।किंतु सीनियर वर्ग में विजेता संजय चौधरी द्वारा गाया गीत आशीष दशोत्तर द्वारा रचित था जो स्वयं विजेता द्वारा मंच पर बताया गया।

और इसको संगीतबद्ध जितेंद्र चौहान द्वारा किया गया था। और इसी गीत पर संजय चौधरी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। जबकि खुद आशीष दशोत्तर निर्णायक मंडल में शामिल थे। और अपनी ही रचना की दूसरे से प्रस्तुति करवा कर खुद निर्णायक बन प्रथम पुरस्कार झटक लिया व बाकी अन्य तीन निर्णायक गण ने भी उनकी मदद की जबकी उन्हें इसका विरोध करना था कि यह प्रतियोगिकता के मुख्य नियमो के और उनकी प्रतिष्ठा के खिलाफ है। क्योकि प्रतियोगिता के नियमों में साफ था की प्रस्तुति स्वरचित होना चाहिए। इसी वर्ग में द्वितीय पुरस्कार संगीता जैन, तृतीय पुरस्कार विशाल पांचाल एवं चतुर्थ एवं पंचम प्रोत्साहन पुरस्कार अभिजीत ऊंटवाल एवं प्रिया उपाध्याय को दिया गया।

जूनियर वर्ग में प्रथम पुलकित निगम द्वितीय भावी जैन, तृतीय दीया परसाई चतुर्थ निशा सोलंकी एवं पंचम पुरस्कार भुवी व्यास को दिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर बी. वर्षा करंदीकर वंदना जलगांवकर एवं अशफाक जावेदी तथा आशीष दशोत्तर थे।

निगम कर्मी किरण चौहान द्वारा भी कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन दिव्या पाटीदार ने किया व आभार उपायुक्त विकास सोलंकी ने माना। कार्यक्रम के अंत में निगम आयुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े व चारों निर्णायक गण तथा समाजसेवी गोविंद काकानी व पत्रकार सुरेंद्र जैन को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों के साथ-साथ निगम अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds