April 29, 2024

Attempt to Sluiced : करोड़ों का भुगतान अटकने पर नगरनिगम ठेकेदार ने जहर खाया

उज्जैन,29अप्रैल(इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )। नगर निगम के जावेद उर्फ छोटा ठेकेदार ने अपना तीन करोड़ का भुगतान नहीं होने के कारण निगम के गेट पर जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या का प्रयास किया है।ठेकेदार को जिला अस्पताल के आइसीयू में उपचार दिया जा रहा है। ठेकेदार ने जहरीला पदार्थ खाने के पूर्व सोशल मीडिया पर लेनदारों एवं परिचितों को संदेश लिखा है जिसमें नगर निगम के अधिकारियों को इन हालातों के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

कार्तिक मेला से संबंधित करीब चार साल पूराना काम ठेकेदार ने किया था।दो करोड से अधिक का काम होने के बावजूद काम की अधिकारियों ने भोपाल से तकनीकी स्वीकृति लिए बगैर ही काम को अंजाम दिलवाया था।उसी का भूगतान ठेकेदार को अब तक नहीं होने के कारण शुक्रवार को नगर निगम के गेट पर ठेकेदार जावेद उर्फ छोटा ने नगर निगम मुख्यालय गेट पर आकर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है ।जावेद को गंभीर हालत होने पर आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।आत्महत्या के इस प्रयास के पूर्व जावेद ने अपने सभी कर्जदारों और ठेकेदार साथियों को सोशल मीडिया वाट्सअप पर मैसेज किया। जिसमें उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है।

इनका कहना है

करीब चार वर्ष पुराना मामला है।मैं तो अभी आया हुं।मामले की जानकारी लेने पर यह बात सामने आ रही है कि तकनीकी स्वीकृति लिये बगैर काम करवाया गया।हमने पुलिस को सूचना दे दी है।

-अंशुल गुप्ता,
आयुक्त नगर पालिक निगम,उज्जैन

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds