December 26, 2024

जनसुनवाई में आई श्रीमती पवार को मकान के लिए अब लोन मिल जाएगा, फोटो कापी के भुगतान, वस्त्र धुलाई का भुगतान, अवैध रुप से कब्जा सहित सभी शिकायतों के निराकरण हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देश

jansunwai

रतलाम,07 मार्च (इ खबर टुडे)। जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री संजीव पांडे, तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया ने भी जनसुनवाई की। इस दौरान 27 आवेदन आए जिन पर सुनवाई की जाकर निराकरण के लिए संबंधित विभागों अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में वीर सावरकर कांप्लेक्स बाजना बस स्टैंड रतलाम की रहने वाली श्रीमती दीपा पति महेश पंवार भी आई जिनको नगर निगम द्वारा डोसी गांव में ईडब्ल्यूएस आवास प्रदान किया गया था, किंतु फाइनेंस करने वाली संस्था द्वारा फाइनेंस स्वीकृति करने के पश्चात तकनीकी समस्या से राशि नहीं मिल पाने के कारण परिवार परेशानी में फंस गया। आवास के लिए राशि नहीं मिलने से नगर निगम को राशि जमा नहीं करवा पाए। गृहिणी श्रीमती दीपा पंवार जनसुनवाई ने कलेक्टर के समक्ष परेशानी दूर करने के लिए आवेदन दिया। बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ईडब्ल्यूएस आवास नगर निगम द्वारा प्रदान किया गया है और उसकी 10 प्रतिशत राशि परिवार द्वारा जमा कर दी गई है, शेष राशि का फाइनेंस हुआ जो आईएफएल फाइनेंस कंपनी द्वारा स्वीकृत किया गया परंतु कंपनी द्वारा 3 लाख रुपए लोन राशि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा में डाल दी गई जो नगर निगम द्वारा अधिकृत बैंक नहीं थी। नगर निगम की अधिकृत बैंक पंजाब नेशनल बैंक में राशि डालना चाहिए थी।

इसी दौरान तकनीकी कारणों से देरी होती चली गई, अंत में सिविल खराब होने का कहकर कंपनी द्वारा फाइनेंस से इंकार कर दिया गया। परेशान परिवार जनसुनवाई में आया तो कलेक्टर ने कंपनी के प्रतिनिधियों सोनू गुप्ता, भूपेंद्र मईडा को बुलाया। निगम आयुक्त तथा कार्यपालन यंत्री को भी बुलाया गया। दोनों पक्षों से जानकारी लेकर कलेक्टर ने कंपनी के प्रतिनिधियों को सख्ती से निर्देशित किया कि रास्ता निकालें, परेशान परिवार को फाइनेंस करें। इस संबंध में कंपनी प्रतिनिधि सोनू गुप्ता ने बताया कि उनके उच्च अधिकारियों से चर्चा करके परिवार का ऋण स्वीकृत कर दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा भी नए सिरे से फायनेंस कम्पनी को पत्र जारी कर दिया गया है।

फोटो कापी के भुगतान हेतु भटक रहे दीपक बैरागी के लिए जावरा एसडीएम को फोन लगाया
जनसुनवाई में अपना आवेदन लेकर आए जावरा निवासी दीपक बैरागी ने आवेदन दिया कि वे जावरा कोर्ट परिसर में फोटो काफी का काम करते हैं। स्वामित्व योजना में उनके द्वारा बडी संख्या में फोटो कापी, प्लास्टिक कवर, फाईल बैग, स्टीगर उपलब्ध कराए गए जिनकी कुल राशि 81 हजार 200 रुपए बनती है परन्तु जनपद एवं तहसील कार्यालय से भुगतान नहीं हो पा रहा है। परेशानी सुनकर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति को निर्देशित किया कि प्रार्थी दीपक को उसकी राशि के भुगतान की कार्यवाही तत्काल की जाए।

जिला अस्पताल में वस्त्र धुलाई का भुगतान नहीं हुआ
जनसुनवाई में रतलाम के भेरूलाल भी अपना आवेदन लेकर आए। उन्होंने बताया कि एमसीएच यूनिट रतलाम में वस्त्रों की धुलाई का टेंडर लेने के पश्चात उनके द्वारा लगातार सेवा दी गई है परंतु उनके तीन माह के बिलों की 436000 राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। बजट का अभाव बताया गया है। उसकी व्यथा सुनकर कलेक्टर ने तत्काल सिविल सर्जन डॉ. चंदेलकर को फोन लगाया, राशि का भुगतान की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया

पटवारी कालोनी शक्ति नगर निवासी श्रीमती पूनम पाराशर ने आवेदन में बताया कि प्रार्थी की कृषि भूमि ग्राम कुआंझागर तहसील सैलाना में स्थित है। उक्त भूमि के सम्बन्ध में तहसीलदार सैलाना को सीमांकन हेतु आवेदन दिया गया था परन्तु 6 माह की अवधि बीत जाने के बाद भी कृषि भूमि का सीमांकन नहीं किया गया है। अतः कृषि भूमि का सीमांकन करवाया जाए। आवेदन निराकरण हेतु तहसीलदार सैलाना को भेजा गया है।

जनसुनवाई में ग्राम घटला के निवासियों ने संयुक्त रुप से आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम घटला के किसानों द्वारा अपने-अपने खेतों पर जाने के लिए जिस रास्ते का उपयोग किया जाता है, उस पर रेलवे द्वारा बाउण्ड्री बना दी गई है जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया है और ग्रामीणजनों को अपने-अपने खेतों में जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वर्तमान समय में खेतों में फसले भी पककर तैयार हो गई है जिन्हें निकालने के लिए ट्रेक्टर आदि वाहन भी खेतों में नहीं जा पाएंगे जिससे फसल नष्ट होने की आशंका बनी हुई है। कृपया रास्ता पुनः शुरू करवाया जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार रतलाम ग्रामीण को भेजा गया है।

वेदव्यास कालोनी निवासी कमलाबाई नाथ, अमजत खान तथा श्रीमती अनीशा खान ने जनसुनवाई के दौरान संयुक्त रुप से बताया कि प्रार्थिया का एक भूखण्ड हाट रोड पर स्थित है। उक्त भूखण्ड को लेकर कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक रुप से वाद-विवाद किया जाकर अनावश्यक रुप से दबाव बनाकर धमकी दी जाती है, जिससे प्रार्थिया और उसका परिवार काफी डरा हुआ है। कृपया उचित कार्यवाही की जाए। आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय को निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है।

धीरजशाह नगर निवासी वीरेन्द्र शर्मा ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी का एक प्लाट अर्जुन नगर में स्थित है जिस पर प्रार्थी द्वारा बाउण्ड्रीवाल बना दिया गया था। कतिपय व्यक्तियों द्वारा उक्त बाउण्ड्रीवाल को तोडकर प्रार्थी के प्लाट पर झोपडी बनाकर अवैध रुप से कब्जा कर लिया गया है, जिसे वहां से हटाने की कार्यवाही की जाए जिससे प्रार्थी अपने प्लाट पर निर्माण कार्य आरम्भ कर सके। आवेदन तहसीलदार तथा निगमायुक्त को निराकरण के लिए भेजा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds