May 18, 2024

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए रतलाम जिले में 7 लाख 31 हजार मतदाता

रतलाम,27मई(इ खबर टुडे)।जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के लिए 7 लाख 31 हजार 183 मतदाता है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 68 हजार 261 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 62 हजार 910 है।

उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में जनपद पंचायत वालों की संख्या 124 है। ग्राम पंचायतों की संख्या 419 है। ग्राम पंचायतों में वार्डों की संख्या 7110 है। जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 1320 है। जनपद पंचायत आलोट में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 239 है तथा कुल मतदाता 130185 हैं।

सैलाना में 156 मतदान केन्द्र, 85904 मतदाता, बाजना में 199 मतदान केन्द्र, 109564 मतदाता, रतलाम में 343 मतदान केन्द्र 192348 मतदाता, जावरा में 215 मतदान केन्द्र 116114 मतदाता तथा पिपलौदा में 168 मतदान केन्द्र तथा 97068 मतदाता है।

आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 3 चरणों में प्रथम चरण 25 जून, द्वितीय चरण 1 जुलाई तथा तृतीय चरण 8 जुलाई को मतदान होगा। रतलाम जिले में प्रथम चरण में विकासखंड आलोट, द्वितीय चरण में विकासखंड बाजना तथा सैलाना एवं तृतीय चरण में विकासखंड रतलाम जावरा तथा पिपलोदा में मतदान होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds