November 16, 2024

MP विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र सोमवार से, अनुपूरक बजट आएगा

भोपाल,24 जून (इ खबरटुडे)। चौदहवीं विधानसभा का संभवत: आखिरी सत्र सोमवार से शुरू होगा। पांच दिवसीय इस मानसून सत्र में सरकार जहां चालू वित्तीय वर्ष के लिए पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी, वहीं कांग्रेस का जोर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने पर रहेगा।

इसके अलावा ई-टेंडरिंग में गड़बड़ी, बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति, किसानों की परेशानी सहित अन्य मुद्दों पर सदन में हंगामे की आशंका है। सत्तापक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे को इस सत्र में घेरने की तैैयारियां की हैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय सत्र के लिए 1 हजार 376 सवाल पूछे गए हैं। तीन स्थगन प्रस्ताव की सूचना भी दी गई है।

सूत्रों का कहना है कि दो स्थगन सूचना ई-टेंडरिंग के मुद्दे पर हैं। इसके अलावा 236 ध्यानाकर्षण, 17 अशासकीय संकल्प, 36 शून्यकाल और 15 याचिकाओं की सूचनाएं मिली हैं। सत्र में 17 विधेयक भी प्रस्तुत होंगे। बताया जा रहा है कि 26 जून को वित्तमंत्री जयंत मलैया 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का अनुपूरक बजट प्रस्तुत कर सकते हैं।

You may have missed