December 25, 2024

म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ कर्मचारियों के हितों की लगातार अनदेखी समेत अन्य मांगो को लेकर 7 नवम्बर को करेगा धरना प्रदर्शन

WhatsApp Image 2022-11-05 at 12.01.50

रतलाम,05 नवंबर(इ खबरटुडे)। म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ, जिला शाखा रतलाम प्रदेश के नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के हितों की लगातार अनदेखी एवं कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी एवं मांगों का निराकरण नहीं करने के कारण एवं बार-बार आश्वासन एवं वादो के पश्चात् भी कर्मचारियों के साथ निरंतर किये जा रहे छल से नाराज़ होकर 07 नवम्बर सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन गुलाब चक्कर, पुराने कलेक्टोरेट कार्यालय रतलाम पर दोपहर 3.00 बजे एकत्रीकरण कर रैली के रूप में मुख्यमंत्री के नाम 29 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन कलेक्टर रतलाम को सायंकाल 4.00 बजे नये कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत करेगा।

साथ ही साथ संघ आयुष विभाग की 8 सूत्रीय मांगों एवं विभिन्न विभागों की स्थानीय मांगों का ज्ञापन भी दिया जायेगा। कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश जोशी ने जिले में कार्यरत समस्त विभागों के नियमित, संविदा, कार्यभारित, दैनिक वेतनभोगी सहित पंचायत विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, लोक निर्माण विभाग, आयुष विभाग, लिपिकीय कर्मचारियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर जंगी प्रदर्शन कर ज्ञापन में उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनावें एवं शासन को अपनी शक्ति का परिचय देवें।

कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अग्राह संघ के जिला सचिव अनिल मेहता, जिला कोशाध्यक्ष नरेन्द्र पंढारकर, तहसील रतलाम अध्यक्ष अशोक शर्मा, रावटी अध्यक्ष गिरीश ठक्कर, बाजना अध्यक्ष संजय उपाध्याय, सैलाना अध्यक्ष डाॅ. राकेशराज शर्मा, प्रभुलाल मेहता, पिपलौदा अध्यक्ष कन्हैयालाल गुजराती एवं जावरा अध्यक्ष परिक्षित पुरोहित एवं डाॅ. अजय उपाध्याय ने की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds