म.प्र के रतलाम सहित नौ मेडिकल कॉलेजों में लगेंगी सीटी स्कैन और एमआरआइ मशीनें
भोपाल,19 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों में सीटी स्कैन अौर एमआरआइ मशीन लगाई जाएंगी। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग और वास्को टेली रेडियोलॉजी कंपनी के बीच सोमवार को अनुबंध हुआ। इसके तहत कंपनी इंदौर, जबलपुर, सागर, दतिया, शहडोल, शिवपुरी, रतलाम, विदिशा और खंडवा मेडिकल कॉलेज में मशीनें लगाएगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की मौजूदगी में हुए अनुबंध के तहत कंपनी यह काम जल्द से जल्द करेगी। इसके कार्यक्रम के बाद उन्होंने स्मार्ट सिटी स्थित कंट्रोल-रूम जाकर कोविड केयर सेंटर, होम आइसोलेशन, ऑक्सीजन सहित दवाओं की स्थिति का आकलन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्तपालों में बिस्तर की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयास जारी रहें।
सागर पब्लिक स्कूल में बनाया सेंटर
भाेपाल के रातीबड़ स्थित सागर पब्लिक स्कूल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसमें 200 बिस्तर की व्यवस्था है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इसका मुआयना किया। इस दौरान कलेक्टर अविनाश लवानिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।