January 27, 2025

MP Election: भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, इन्हें मिला मौका

bjp logo

भोपाल,05नवम्बर (इ खबर टुडे)।मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 17 नामों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सांसद अनूप मिश्रा, मंत्री शरद जैन, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू के अलावा कई और बड़े नाम शामिल हैं। पार्टी ने एक मौजूदा विधायक का टिकट काटा है। भाजपा ने जो सूची जारी की है, उसमें जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की गई है।पार्टी ने भितरवार से सांसद अनूप मिश्रा को टिकट दिया है।अनूप मिश्रा मुरैना से सांसद हैं। पहले से ही इस बात की चर्चा थी कि पार्टी इस बार सांसदों को चुनाव लड़ाएगी। इसी कड़ी में अनूप मिश्रा को टिकट दिया गया है। उनके अलावा पार्टी ने सांसद मनोहर ऊंटवाल को भी इस बार टिकट दिया है। उन्हें आगर से उम्मीदवार बनाया गया है।

You may have missed