December 25, 2024

MP : आयकर छापों में 281 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्‍त, CBDT का खुलासा

income tax

भोपाल ,08 अप्रैल (इ खबर टुडे)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बताया है कि मध्य प्रदेश में दिल्ली आयकर निदेशालय द्वारा की गई खोजों से पता चला है कि व्यवसाय, राजनीति और सार्वजनिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से लगभग 281 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी एकत्र की गई है। इधर, सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्‍कड़ के घर दूसरे दिन भी आयकर कार्रवाई जारी है। सोमवार देर शाम तक कार्यवाही चलती रही ।

CBDT: नकदी का एक हिस्सा दिल्ली के एक प्रमुख राजनीतिक दल के मुख्यालय को भी हस्तांतरित किया गया, जिसमें लगभग 20 करोड़ रुपये शामिल थे, जो हाल ही में हवाला के माध्यम से राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय में एक वरिष्ठ अधिकारी के तुगलक रोड, नई दिल्ली स्थित आवास से स्थानांतरित किया गया था।

CBDT ने बताया कि 14.6 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी, 252 बोतल शराब, कुछ हथियार और बाघ की छिपी-छिपी खाल मिली। वरिष्ठ पदाधिकारी के करीबी रिश्तेदार के समूह में दिल्ली में तलाशी के कारण नकद साक्ष्य रिकॉर्डिंग सहित घटिया साक्ष्य जब्त किए गए, जिसमें 230 करोड़ रुपये का बेहिसाब लेनदेन दर्ज किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds