December 24, 2024

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो मां की गला दबाकर की हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए बनाई आत्महत्या की कहानी

muder

मालनपुर 16 अप्रैल( खबर टुडे)। कलयुगी बेटे ने शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर मां की मोबाइल चार्जर की केबल से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वह कमरे में सो गया। दोपहर में जब पिता ड्यूटी से घर आए तब महिला मृत हालत में मिली। पिता ने पुलिस को सूचना दी।

बेटे ने बताया कि जब वह बाहर से आया तब मां घर पर नहीं थी। इसलिए वह सो गया। बेटे ने फिर बताया कि मां ने फांसी लगा ली थी। मां को उसी ने नीचे उतारा है। पुलिस ने महिला का पोस्‍टमॉर्टम कराया ताे मौत गला दबाने से होना बताया गया। पुलिस ने बेटे को पकड़कर पूछताछ की तो उसने मां की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार कर लिया।

मालनपुर थाना टीआई उमेश उपाध्याय के मुताबिक मृतिका के पति महेश जाटव निवासी समता नगर ने बताया कि 10 अप्रैल की सुबह आठ बजे वह सूर्या फैक्ट्री में ड्यूटी पर चला गया था। उनके साथ ही उनका बड़ा बेटा भी फैक्ट्री में चला गया था। घर पर छोटा बेटा हेमंत जाटव और पत्नी ममता थी। सुबह करीब 10 बजे पत्नी ने फोन कर बताया कि हेमंत शराब पीने के लिए उससे रुपये मांग रहा है। रुपये नहीं देने पर उससे झगड़ रहा है। दोपहर सवा दो बजे जब महेश घर आया तो पत्नी मृत हालत में मिली। जबकि बेटा हेमंत कमरे में लेटा हुआ मिला। पति ने थाने में सूचना दी।

पुलिस ऐसे पहुंची आरोपी तक
टीआइ उपाध्याय ने बताया कि शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतिका के बेटे हेमंत से पूछताछ की तो पहले उसने बताया कि पिता के जाने के बाद वह भी घर से निकल गया था। दोपहर में घर आया तो मां मृत हालत में मिली। दूसरी बार में बेटे ने बताया कि वह घर में सो रहा था। उसे तो पिता ने आकर जगाया था। पुलिस ने बेटे हेमंत से सख्ती से पूछताछ की तो उसने मां की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

हेमंत ने बताया कि पिता के जाने के बाद उसने मां से शराब पीने के लिए दो सौ रुपये मांगे तो उसने मना कर दिया। साथ ही ताने देने लगी कि दिनभर शराब के नशे में रहता है वह कोई काम-धाम क्यों नहीं करता है। गुस्से में आकर उसने मोबाइल चार्जर की लीड निकालकर मां का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आराेपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds