mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

corona vaccination वैक्सीनेशन लगातार जारी,शनिवार को 2916 का वैक्सीनेशन किया गया

रतलाम 3 अप्रैल(इ खबरटुडे)। कोविड-19 वैक्सीनेशन के अंतर्गत शनिवार 3 अप्रैल को 2916 वैक्सीनेशन किए गए, इनमें पहला डोज 2790 तथा दूसरा डोस 126 को लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य किया गया। शनिवार को आयुष हॉस्पिटल पर 400 टीकाकरण, रतलाम ग्रामीण टीकाकरण केंद्र पर 944, रेलवे अस्पताल भाग 2 घटना रतलाम पर 264, आरोग्यम हॉस्पिटल रतलाम पर 119, पुराना कलेक्ट्रेट रतलाम केंद्र पर 206, सीएचसी ताल पर 116, सिविल हॉस्पिटल आलोट 172, खारवा कला टीकाकरण केंद्र 107, सिविल हॉस्पिटल जावरा और 267, डीआरपी लाइन रतलाम केंद्र पर 62, मेडिकल कॉलेज रतलाम पर 159, जीडी हॉस्पिटल रतलाम पर 40, श्रद्धा अस्पताल रतलाम पर 40 तथा रेलवे अस्पताल रतलाम पर 20 लोगों को टीकाकरण किया गया।

Back to top button