December 25, 2024

Election Result : रतलाम के 94 हजार से अधिक मतों ने दिलाई अनिता नागरसिंह चौहान को दो लाख से ज्यादा की जीत,यहां देखिए पूरा परिणाम

ratlam result

रतलाम,04 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले की रतलाम शहर,ग्रामीण और सैलाना विधानसभा सीटों से मिली कुल 94493 मतों की बढत ने भाजपा प्रत्याशी अनिता नागरसिंह चौहान को दो लाख से अधिक मतों की जीत दिलाने में बडी भूमिका निभाई। अनिता चौहान कुल 207232 मतों से चुनाव जीती है। पूरे संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक बढत उन्हे रतलाम शहर से हालिस हुई। रतलाम शहर से भाजपा को 59679 वोट की लीड प्राप्त हुई।

मतगणना के आंकडों को देखा जाए तो भाजपा प्रत्याशी को रतलाम शहर से जहां 59 हजार से अधिक वोट की लीड मिली वहीं रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 46579 वोट की लीड मिली। लेकिन सैलान विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए फायदेमन्द साबित नहीं हुआ। सैलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को 11765 वोट की लीड मिली। इस तरह रतलाम जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा को कुल 94493 वोट की बढत हासिल हुई।

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 220 रतलाम शहर की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान को सर्वाधिक 106521 मत प्राप्त हुए। इंडियन नेशनल कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को 46842 मत प्राप्त हुए। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के रामचंद्र सोलंकी को 352 मत, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उदेसिंह मचार को 49 मत, भारत आदिवासी पार्टी के इंजीनियर बालू सिंह गामड़ को 250 मत, भारतीय सामाजिक पार्टी के मोहन सिंह निगवाल को 44 मत, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी के शीतल बारेला को 39 मत, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 117 मत, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 37 मत, निर्दलीय रंगला कलेश को 72 मत, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 77 मत तथा निर्दलीय सूरज भाभर को 121 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा इनमें से कोई नहीं विकल्प की मतों की संख्या 1358 रही।

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान को सर्वाधिक मत 105469 प्राप्त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को 58890 मत प्राप्त हुए। इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी के रामचंद्र सोलंकी को 1243 मत, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उदेसिंह मचार को 219 मत, भारत आदिवासी पार्टी के इंजीनियर बालू सिंह गामड़ को 2609 मत, भारतीय सामाजिक पार्टी के मोहन सिंह निगवाल को 207 मत, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी के शीतल बारेला को 192 मत, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 387 मत, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 211 मत, निर्दलीय रंगला कलेश को 346 मत, निर्दलीय सुमित्रा मेड़ा को 330 मत तथा निर्दलीय सूरज भाभर को 502 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा इनमें से कोई नहीं विकल्प की मतों की संख्या 1590 रही।

जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 221 सैलाना की मतगणना में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को सर्वाधिक 71370 मत प्राप्त हुए। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान को 59605 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के रामचन्द्र सोलंकी को 2098 मत, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के उदयसिंह मचार को 826, भारत आदिवासी पार्टी के इंजीनियर बालूसिंह गामड को 35851, भारतीय सामाजिक पार्टी के मोहन सिंह निगवाल को 936, अखण्ड भारत साम्राज्य पार्टी के शीतल बारेला को 621, निर्दलीय कसना राणा पारगी को 1179 मत, निर्दलीय रामेश्वर सिंगार को 1018 मत, निर्दलीय रंगला कलेश 1863 मत, निर्दलीय सुमित्रा मेडा को 1004 मत तथा निर्दलीय सूरज भामर को 1431 मत प्राप्त हुए। इनमें से कोई नहीं विकल्प की मतों की संख्या 2625 रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds