February 3, 2025

Corona Meter : एक दिन की राहत के बाद कोरोना से फिर 4200 से ज्यादा मौत, 24 घंटे में 2.59 लाख नए केस दर्ज

corona virus

नई दिल्ली,21 मई (इ खबरटुडे)। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं. एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और देशभर में पिछले 24 घंटे में 4200 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. हालांकि इस दौरान कोविड-19 (Covid-19) नए मामलों में कमी आई है और पिछले 24 घंटे में 2.59 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले गुरुवार (20 मई) को 2.76 लाख लोग संक्रमित हुए थे.

कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या फिर बढ़ी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4209 मरीजों की मौत (Coronavirus Death) हुई है. इससे पहले गुरुवार (20 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 3874 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं 19 मई को देशभर में 4529 लोगों की मौत हुई थी, जो महामारी की शुरुआत से सबसे ज्यादा संख्या है.

कोविड-19 के नए मामलों में आई कमी

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर कमी हुई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 59 हजार 591 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे पहले गुरुवार (20 मई) को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 2 लाख 76 हजार 261 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, बुधवार (19 मई) को देशभर में 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 2 लाख 67 हजार 334 नए मामले सामने आए थे.

कोरोना वायरस के नए मामलों और मौतों के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी हैं, हालांकि इस बीच राहत की बात है कि रोजाना नए केस से ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं और लगातार एक्टिव केस में कमी आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.57 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 27 लाख 12 हजार 735 हो गई है. देशभर में 30 लाख 27 हजार 925 लोगों का इलाज चल रहा है.

You may have missed