January 11, 2025

रतलाम/ सकारात्मक खबर : गुरुवार को 200 से अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

corona

रतलाम,22 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना से संक्रमित जिले के 203 लोगों के चेहरों पर आज स्वस्थ मुस्कान लौटी। इन्हें स्वस्थ होने पर आज डिस्चार्ज किया गया। मेडिकल कॉलेज रतलाम से आज 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इसी प्रकार होम आइसोलेशन से 148 व्यक्तियों को नेगेटिव आने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।

रतलाम स्थित शर्मा हॉस्पिटल से 5 व्यक्तियों को आज डिस्चार्ज किया गया। रेलवे हॉस्पिटल रतलाम से छह व्यक्तियों को, सीएचएल अस्पताल रतलाम से चार व्यक्तियों को तथा अन्य सेंटर से 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया।

इस प्रकार गुरुवार को 203 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज होने के बाद इन सभी ने कोविड निर्देशों का पालन करने तथा अपने परिचितों, परिजनों को मास्क लगाने, पर्याप्त दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करने का संकल्प भी लिया।

You may have missed