cctv camera/दुकान के सामने भीड़ का जमा करने वालो की खैर नहीं :गाइड लाइन के पालन हेतु CCTV कैमरा से रखी जा रही है निगरानी
रतलाम,03 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले मे 01 जून से अनलॉक की प्रक्रिया जारी है, जिसके अंतर्गत जिला दंडाधिकारी रतलाम द्वारा आदेश जारी कर रतलाम शहर में 50 प्रतिशत दुकाने एक दिन दायें (राईट) तरफ व दुसरे दिन बायें (लेफ्ट) तरफ अल्टरनेट दिन में शाम 05:00 बजे तक खोले जाने का आदेश पारित किया गया है।
इस के साथ ही प्रत्येक दुकान पर रुल ऑफ सिक्स के अनुसार एक समय मे अधिकतम 6 व्यक्ति उपस्थित रह सकते है ।परंतु फिर भी कुछ लोगो द्वारा नियमो की अंदेखी कर अनुमति के बिना अपनी दुकान खोल कर भीड़ एकत्र कर रहे है ।
इसी तारतम्य मे अनलॉक होने के बाद पिछले 2 दिनो से कार्यवाही कर नियमो का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले व रुल ऑफ सिक्स का पालन न करने वाले कुल 27 दुकानों की सील कर दुकान मालिको के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
इसी क्रम मे रतलाम शहर मे लगे 250 से अधिक शासकीय CCTVकैमरो के जरिये CCTV कंट्रोल रूम से बाज़ारो पर निगरानी रखी जा रही है । इस दौरान जिन दुकानदारो द्वारा अपनी दुकान के सामने भीड़ का जामावड़ा लगा रखा है, या ग्राहको व दुकान मालिको द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है, उनके विडियो व फोटोग्राफ संवन्धित थाने को भेज कर कार्यवाही कराई जा रही है ।