December 25, 2024

Mann Ki Baat : PM मोदी ने मन की बात में कारगिल के वीरों को किया नमन

27_12_2020-72nd_mann_ki_baat

नई दिल्‍ली, 25 जुलाई (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार को) रेडियो प्रोग्राम मन की बात के माध्यम से 79वीं बार देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने मन की बात में ओलंपिक, अमृत महोत्सव और देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों पर बात की. मन की बात कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू हुआ.

पीएम ने ओलंपिक खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दो दिन पहले की कुछ अद्भुत तस्वीरें, कुछ यादगार पल अब भी मेरी आंखों के सामने हैं. इसलिए इस बार ‘मन की बात’ की शुरुआत उन्ही पलों से करते हैं. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों को तिरंगा लेकर चलते देखकर मैं ही नहीं पूरा देश रोमांचित हो उठा. पूरे देश ने जैसे एक होकर अपने इन योद्धाओं से कहा- विजयी भव, विजयी भव.

उन्होंने कहा कि जब ये खिलाड़ी भारत से गए थे तो मुझे इनसे गप-शप करने का, उनके बारे में जानने और देश को बताने का अवसर मिला था. ये खिलाड़ी, जीवन की अनेक चुनौतियों को पार करते हुए यहां पहुंचे हैं. आज उनके पास आपके प्यार और सपोर्ट की ताकत है. इसलिए आइए मिलकर अपने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दें, उनका हौसला बढ़ाएं.

कारगिल के वीरों के शौर्य को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ है. कारगिल का युद्ध भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का ऐसा प्रतीक है, जिसे पूरी दुनिया ने देखा है. इस बार ये गौरवशाली दिवस भी ‘अमृत महोत्सव’ के बीच में मनाया जाएगा. इसलिए ये और भी खास हो जाता है. मैं चाहूंगा कि आप कारगिल की रोमांचित कर देने वाली गाथा जरूर पढ़ें, कारगिल के वीरों को हम सब नमन करें.

पीएम मोदी ने अमृत महोत्सव पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि इस बार 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है. ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जिस आजादी के लिए देश ने सदियों का इंतजार किया, उसके 75 साल होने के हम साक्षी बन रहे हैं. इस बार ये गौरवशाली दिवस भी ‘अमृत महोत्सव’ के बीच में मनाया जाएगा. इसलिए ये और भी खास हो जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर का छोटा सा कस्बा मोइरांग, कभी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी (Indian National Army) यानी आईएनए (INA) का एक प्रमुख ठिकाना था. यहां आजादी के पहले ही आईएनए के कर्नल शौकत मलिक जी ने झंडा फहराया था. अमृत महोत्सव के दौरान 14 अप्रैल को उसी मोइरांग में एक बार फिर तिरंगा फहराया गया.

पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त को राष्ट्रगान से जुड़ा एक आयोजन होने जा रहा है. सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश है कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएं. इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है- राष्ट्रगान डॉट इन. इस वेबसाइट की मदद से आप राष्ट्रगान गाकर, उसे रिकॉर्ड कर पाएंगे, इस अभियान से जुड़ पाएंगे. मुझे उम्मीद है, आप, इस अनोखी पहल से जरूर जुड़ेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि अगरतला में New Zealand की Technology का इस्तेमाल कर स्टील फ्रेम के साथ मकान बनाए जा रहे हैं, जो बड़े भूकंप को झेल सकते हैं. वहीं लखनऊ में कनाडा की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें प्लास्टर और पेंट की जरूरत नहीं होगी और तेजी से घर बनाने के लिए पहले से ही तैयार दीवारों का इस्तेमाल किया जाएगा.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds