December 24, 2024

Ratlam Ellection : आदर्श आचार संहिता 15 जुलाई तक रहेगी प्रभावशील, संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर रहेगी नज़र: कलेक्टर सूर्यवंशी

collector

रतलाम,28मई(इ खबर टुडे)। त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन-पत्र केवल ऑफ लाइन ही लिये जायेंगे। मतदान दलों को सही समय पर मतदान-केन्द्रों तक पहुँचाने के लिये सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जावेगी। पंचायतों के निर्वाचन के लिये मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। मतदान हेतु मतदाता को आयोग द्वारा 23 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा।

उक्त जानकारी कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवेशी ने आज प्रेस वार्ता कर दी। श्री सुरवंशी ने बताया की 27 मई को पंचायत निर्वाचन की घोषणा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील रहेगी। यह अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही राजनैतिक दलों के लिये भी लागू रहेगी। शस्त्र लायसेंस निलंबन, सम्पत्ति विरूपण, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही व अवैध शराब जब्त किये जायेगे। जिले की 6 विकशखण्ड के अंतर्गत 168 संवेदनशील एवं 79 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किये गए है। निर्वाचन क्षेत्र में रैली, जुलूस, सभा आदि का आयोजन सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगी। मतदान दलों को समुचित प्रशिक्षण दिया जायेगा।

श्री सूर्यवंशी ने बताया की नाम निर्देशन-पत्र के साथ जिला पंचायत सदस्य के लिये 8 हजार, जनपद पंचायत सदस्य के लिये 4 हजार, सरपंच के लिये 2 हजार और पंच के लिये 400 रूपये की निक्षेप राशि जमा करनी होगी। अनुसूचित-जाति, अनुसूचित-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला अभ्यर्थी को इस निक्षेप राशि की आधी राशि जमा करना होगी।

श्री सूर्यवंशी ने बताया की त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में पंच पद के लिए सफ़ेद, सरपंच पद के लिया नीला, जनपद सदस्य के लिए गुलाबी एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए पीला कलर के मतपत्र होंगे। जिले में 6 विकासखंड के अंतर्गत 1320 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदान सूची कार के अनुसार जिले में कुल 731183 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 368 261 महिला मतदाता 362910 एवं अन्य मतदाता 12 है। निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी तथा चार मतदान अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। मतदान दलों में लगभग 7500 मतदान कार्मिक नियुक्त होंगे।

पंचायत के आम निर्वाचन हेतु पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से मतपत्र या मतपेटी के माध्यम से संपन्न होगा। जिले में 6 विकासखंड के अंतर्गत 1320 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदान सूची के अनुसार जिले में कुल 731183 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 368261 महिला मतदाता 362910 एवं अन्य मतदाता 12 है। निर्वाचन प्रक्रिया में प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी तथा चार मतदान अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। मतदान दलों में लगभग 7500 मतदान कार्मिक नियुक्त होंगे।

पंचायत के आम निर्वाचन हेतु पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से मतपत्र या मतपेटी के माध्यम से संपन्न होगा। मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पूर्व की कालावधि के दौरान सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैली पर प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया की जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रहेंगे। जिले के सभी पुलिस थानों व अधिकारियो को आदर्श आचार सहिंता उल्लंघन पर प्रतिधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए है। सवेंदनशील, अति सवेंदलशील मतदान केन्द्रो पर पुलिस की नज़र रहेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds